Suspected Pakistani spy Arrested: दिल्ली से संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, विदेशी परमाणु वैज्ञानिक से संबंधों व जाली पासपोर्ट रैकेट का खुलासा

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Suspected Pakistani spy Arrested: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने जासूसी संदेह के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए 59 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोप है कि यह व्यक्ति पाकिस्तान से जुड़े तत्वों के संपर्क में था और जाली पहचान दस्तावेजों के सहारे संवेदनशील सूचनाएँ एकत्र करने में संलिप्त था। Delhi News

सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध को दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र से पकड़ा गया। प्रारम्भिक जाँच में पता चला कि वह कई नामों का इस्तेमाल कर विभिन्न सरकारी दस्तावेजों और पहचान प्रमाणों को हासिल करता रहा। पुलिस का कहना है कि उसके कथित नेटवर्क की जड़ें झारखंड के जमशेदपुर तक फैली हुई हैं, जहाँ से फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्र बनाने का संगठित गिरोह संचालित हो रहा था।

आरोपी विदेश में कार्यरत एक वैज्ञानिक से संपर्क में था

जाँच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेश में कार्यरत एक वैज्ञानिक से संपर्क में था तथा कई देशों की यात्राएँ कर चुका है। उसके कब्जे से बरामद दस्तावेजों में एक वास्तविक और दो जाली पासपोर्ट शामिल हैं, जिन्हें वह अलग-अलग नामों से इस्तेमाल कर रहा था। Delhi News

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी और उसका भाई मिलकर कथित रूप से जाली कागज़ात तैयार करते थे और उन्हीं के आधार पर संवेदनशील प्रतिष्ठानों के पहचान पत्र बनवाने का प्रयास करते थे। एक अधिकारी के अनुसार, यह नेटवर्क पिछले कुछ समय से सक्रिय था और अब तक कितने लोगों को फर्जी दस्तावेज़ जारी किए गए, इसका पता लगाया जा रहा है।

इसी सिलसिले में आरोपी के भाई को मुंबई पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है। दोनों भाइयों की गतिविधियों की श्रृंखला को जोड़कर देखा जा रहा है, ताकि पूरे रैकेट की संरचना का खुलासा किया जा सके। मुख्य आरोपी को अदालत में पेश किए जाने के बाद जाँच के हित में सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आगामी पूछताछ से इस पूरे मामले के और कई पहलुओं पर रोशनी पड़ सकती है। Delhi News