Siwan crime news: बिहार चुनाव के बीच सिवान में एएसआई की निर्मम हत्या, दहशत में लोग

Siwan crime news

Siwan ASI Murder: सिवान। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बढ़ाने की बात कर रहा है, लेकिन इसी बीच जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरौंदा थाना में तैनात एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने एएसआई पर धारदार हथियार से हमला किया और हत्या के बाद उनका शव एक सुनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गए। Siwan crime news

गुरुवार की सुबह बसांव नवका टोला के पास स्थित एक निर्जन क्षेत्र में ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पहचान एएसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय वे सिविल ड्रेस में थे और किसी कार्य से कहीं जा रहे थे।

दरौंदा थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह के अनुसार, शव की हालत से स्पष्ट है कि हत्या अत्यंत निर्ममता से की गई है। गला रेतने के निशान देखने से अंदेशा है कि अपराधियों ने पूर्व योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। हत्या के पीछे कारण क्या थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। Siwan crime news