राकेश टिकैत बोले-“प्रशासन की नीतियों से मेला फीका पड़ रहा है”

Morna News
Morna News: राकेश टिकैत बोले - “प्रशासन की नीतियों से मेला फीका पड़ रहा है”

मोरना (सच कहूँ/अनु सैनी)। Rakesh Tikait: कार्तिक गंगा स्नान मेले में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। इस दौरान किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला। ट्रैक्टर चलाकर मेला ग्राउंड पहुंचे टिकैत ने कहा कि “प्रशासन की गलत नीतियों के कारण शुकतीर्थ मेले का स्वरूप घटता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि जब तक किसान और मजदूर मेले में शामिल नहीं होंगे, तब तक यह मेला फीका रहेगा। उन्होंने कहा कि मेला आपसी मिलन और ग्रामीण संस्कृति का प्रतीक है। पशु प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य दिखावा नहीं बल्कि परंपरा को जीवित रखना है। टिकैत ने प्रशासन से मेले में उचित व्यवस्था कर “लोक मेले के मूल स्वरूप को संवारने” की अपील की। Morna News

यह भी पढ़ें:– स्थानांतरण के एक सप्ताह बाद भी लेखपाल ने नही छोड़ा चार्ज