Mumbai Monorail News: हाइटेक मोनोरेल इस रूट पर जल्द दौड़ेगी, कम अंतराल पर चलाई जा सकेंगी अधिक ट्रेनें

Mumbai Monorail News
Mumbai Monorail News: हाइटेक मोनोरेल इस रूट पर जल्द दौड़ेगी, कम अंतराल पर चलाई जा सकेंगी अधिक ट्रेनें

Metro and Monorail Development: मुंबई। महानगरी की मोनोरेल प्रणाली को अधिक सक्षम और उन्नत बनाने के उद्देश्य से महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तकनीकी सुधारों की प्रक्रिया तेज कर दी है। संस्थान द्वारा संचालित मोनोरेल मार्ग पर आधुनिक संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) तकनीक का चरणबद्ध परीक्षण जारी है। इस तकनीक के लागू होने के बाद रेलगाड़ियों की गति, समन्वय और सुरक्षा स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। Mumbai Monorail News

नियत दिवस पर किए गए एक परीक्षण सत्र के दौरान हल्की तकनीकी बाधा उत्पन्न हुई, जिसे अभियंताओं ने तुरंत नियंत्रित कर लिया। परीक्षण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई और समस्त सुरक्षा उपायों का पूर्णतः पालन किया गया। चूंकि यह टेस्ट बंद मार्ग पर किया जा रहा था, इसलिए नियमित सेवाओं पर किंचित भी प्रभाव नहीं पड़ा।

सीबीटीसी तकनीक का मूल्यांकन अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि वास्तविक संचालन से पहले सभी संभावित कमियों का समाधान हो सके। अधिकारीगणों का कहना है कि ऐसी नियंत्रित परिस्थितियों में होने वाली तकनीकी प्रतिक्रियाएँ परीक्षण प्रणाली का स्वाभाविक हिस्सा हैं और इन्हें किसी प्रकार की विफलता नहीं माना जाना चाहिए। Mumbai Monorail News

आम यात्रियों को किसी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि आम यात्रियों को न तो किसी असुविधा का सामना करना पड़ेगा और न ही मोनोरेल संचालन में कोई रुकावट आएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें। तकनीकी परीक्षण प्रतिदिन निर्धारित क्रम में जारी रहेंगे।

मोनोरेल के आधुनिकीकरण को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए कई परीक्षण कार्य रात्रि के समय अथवा अवकाशों में भी किए जा रहे हैं। अधिकारी और अभियंता निरंतर प्रयासरत हैं कि शहर को एक सुरक्षित, तेज और अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके।

नवीन सीबीटीसी प्रणाली से ट्रेनों के बीच प्रत्यक्ष संचार संभव होगा, जिससे मानवीय त्रुटियों की संभावना नगण्य रह जाएगी और रेलगाड़ियों के बीच की दूरी का सटीक प्रबंधन किया जा सकेगा। इससे अधिक ट्रेनें कम अंतराल पर चलाई जा सकेंगी तथा यात्रियों को सुगम, तीव्र और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा। एमएमएमओसीएल का लक्ष्य है कि सुरक्षा मानकों के सर्वोच्च स्तर को बनाए रखते हुए मुंबईकरों को शीघ्र ही एक नई, तकनीक-संपन्न और विश्वस्तरीय मोनोरेल सेवा प्रदान की जाए। Mumbai Monorail News