
UP Snake News: हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने खेत में दिखाई दिए कोबरा सांप के फन को दाँतों से काट डाला। बताया जा रहा है कि सांप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर हैरान हैं।
घटना कैसे हुई | UP Snake News
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, युवक अपने खान के खेत से लौट रहा था तभी रास्ते में झाड़ियों के पास अचानक एक कोबरा निकल आया। कोबरा ने फन उठाकर उसको डस लिया, जिससे युवक ने गुस्से और डर में उसने सांप को पकड़ लिया और उसके फन को दाँतों से काट डाला। जिससे सांप की मौत हो गई और वहीं युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक दिन बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
गाँव के ही एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,
‘हम लोग खेत में थे, तभी उसने अचानक झुककर कुछ किया। जब पास पहुँचे तो देखा कि सांप मर चुका था। सब लोग दंग रह गए।
विशेषज्ञों की राय
वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. अरविंद मिश्रा का कहना है, ाकोबरा भारत के सबसे विषैले साँपों में से एक है। इस तरह की हरकत बेहद जोखिम भरी है। जरा सी चूक जान ले सकती थी। यदि














