बुलेट बाइक लाकर नहीं दी तो किया बेघर, पति, ससुर, सास व ननद नामजद
Dowry Case: हनुमानगढ़। शादी में दिए गए दान-दहेज से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तंग-परेशान करना शुरू कर दिया। विवाहिता की ओर से पीहर से कई बार रुपए लाकर देने के बावजूद ससुरालियों की भूख शांत नहीं हुई और उन्होंने बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न करने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में पल्लवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार राजपूत निवासी वार्ड 11, भट्ठा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि उसकी शादी 17 नवम्बर 2010 को राहुल पुत्र कालूराम गिल्होत्रा निवासी वार्ड 15, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन हाल वार्ड पांच, पुलकित स्कूल के पीछे, हनुमानगढ़ जंक्शन के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल गई तो उसका पति व ससुराल वाले शादी में दिए गए सामान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कम दहेज लाने का ताना देने लगे तथा पीहर से 5 लाख रुपए नकद लाकर देने की मांग करने लगे। छोटी-छोटी बात पर गाली-गलौज व मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया। इस बात से नाराज होकर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की तथा कमरे में बंद कर दिया व पुत्री को जबरन उठाकर बाहर ले गए व सर्दी के मौसम में बाहर छोड़ दिया। इससे पुत्री सर्दी लगने से बीमार हो गई व बीमार होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। राहुल ने अपने नशे की पूर्ति के लिए उससे रुपए मांगने शुरू कर दिए। रुपए देने से मना करने पर राहुल उसके पर्स में रखे रुपए चोरी कर ले जाने लगा। इसी दौरान उसने दो पुत्रों को जन्म दिया। इनके जन्म पर भी उसके परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार सामान दिया लेकिन इससे भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए तथा स्वयं का मकान खरीदने के लिए उसे अपने पिता से 5 लाख रुपए लाकर देने की मांग करने लगे।
इस पर उसके परिजनों ने लोन लेकर पहले डेढ़ लाख व फिर दो लाख रुपए उसके ससुराल पक्ष को दिए। उसकी ननद रंजना अक्सर फोन पर व जब भी अपने पीहर आती तो उसके पति व सास-ससुर को उसके खिलाफ भड़काकर उसे पिटवाती। इस बात का विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके परिवारवालों ने पंचायत कर उसे बसाया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पीहर से बुलेट बाइक लाकर देने की मांग को लेकर मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। दोबारा पंचायत करने पर फिर वह ससुराल रहने लगी। कुछ दिन बाद इन लोगों ने लड़ाई-झगड़ा कर रसोई में बंद कर दिया व कपड़े जला दिए। Hanumangarh News
धमकी दी कि इस बारे में बताया तो उसे व उसके बच्चों को जान से मार देंगे
अगली सुबह राहुल ने उसके गहने चोरी कर लिए। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा उसके गहने व मोबाइल फोन उठाकर घर से भाग गया। उसने राहुल का पीछा तो पता चला कि राहुल जहां से शराब व अन्य नशा खरीद खरीदकर लाता है, उक्त व्यक्ति को काफी रुपए देने थे। इसके बदले में राहुल ने उसके गहने गिरवी रख दिए थे। उसने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने उसके गहने वापस लौटा दिए। इस बात से नाराज राहुल ने उसके साथ मारपीट की तथा धमकी दी कि उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे व उसके बच्चों को जान से मार देंगे।
कुछ समय पहले दहेज में बुलेट बाइक लाकर देने की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की तथा उसे उसके पीहर घर के पास छोड़ गए। उन्होंने पंचायतें की लेकिन ससुरालियों ने दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने तक बसाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने विवाहिता के पति राहुल, ससुर कालूराम, सास राजरानी व ननद रंजना पत्नी पवन कुमार निवासी सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई संतोष कर रही हैं। Hanumangarh News















