तीतरवाडा में सात वर्षीय मासूम पर छोड़ दिया पालतू कुत्ता, गम्भीर

Kairana News
Kairana News: तीतरवाडा में सात वर्षीय मासूम पर छोड़ दिया पालतू कुत्ता, गम्भीर

कुत्ते के हमले में घायल मासूम बालिका की हालत बताई जा रही नाजुक, थाना समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचा मासूम का पिता

  • एसपी ने कुत्ता स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव तीतरवाडा में एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते सात वर्षीय मासूम बालिका पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते के हमले में बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, एसपी ने आरोपी कुत्ता स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है। शनिवार को क्षेत्र के गांव तीतरवाडा निवासी प्रदीप कुमार कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचा। जहां पर उसने थाना समाधान दिवस में उपस्थित डीएम अरविंद चौहान व एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह को एक शिकायती-पत्र दिया।

बताया कि उसका परिवार के ही रामकुमार उर्फ रामू के साथ में प्लाट के सम्बंध में फौजदारी का मुकदमा चल रहा है, जिसके चलते रंजिश चली आ रही है। विगत गुरुवार को शाम करीब चार बजे उसकी सात वर्षीय मासूम पुत्री अनिका बेरी के पेड़ के नीचे खेल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान रामकुमार उर्फ रामू ने रंजिशन जान लेने की नीयत से उसकी मासूम पुत्री पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। आरोपी के कुत्ते ने उसकी पुत्री को काटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वह अपनी पुत्री को गम्भीर हालत में तीतरवाडा चौकी पर लेकर पहुंचा। जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बालिका का उपचार कराने को कहा। Kairana News

इसके बाद, उसने अपनी पुत्री को उपचार के लिए शामली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के बाद उसकी पुत्री को इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्र में बताया कि उसकी पुत्री की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं, थाना समाधान दिवस में मौजूद एसपी ने आरोपी कुत्ता स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी, पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान, बच्चों की हुई मौज