Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप के मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का दूसरा चरण पूरा, तीसरा 12 से होगा शुरू

Barnala News
Barnala News: ट्राइडेंट ग्रुप के मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का दूसरा चरण पूरा, तीसरा 12 से होगा शुरू

पद्मश्री राजेन्द्र गुप्ता की बदौलत मुफ्त मिलीं विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाएं: मरीज

बरनाला (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहिल)। Barnala News: ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा शुरू किए गए मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का दूसरा चरण कल पूरा हो गया। इस चरण के दौरान भी हजारों लोगों ने कैंप का फायदा उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मुफ्त में मिलने पर पद्मश्री राजेन्द्र गुप्ता के प्रयासों की सराहना की। ट्राइडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि दूसरा चरण (6 नवंबर से 8 नवंबर) भी महंगी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में बांटते हुए पूरा हुआ है। इसके पूरा होने के बाद कैंप का तीसरा चरण अब 12 नवंबर को शुरू होगा। इस चरण के दौरान भी कैंप में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पिछले कैंपों की तरह ही प्रदान की जाएंगी। Barnala News

उन्होंने बताया कि पिछले कैंप के दौरान हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी हैल्थ चैकअप करवाने के बाद सीएमसी लुधियाना के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज और दूसरी हेल्थ फैसिलिटीज मुफ्त में हासिल कीं। उन्होंने आगे बताया कि कैंप में आने वाला हर व्यक्ति ट्राइडेंट ग्रुप के फाउंडर और राज्यसभा मेंबर पद्मश्री राजेन्द्र गुप्ता, सीएसआर हेड मैडम मधु गुप्ता और सीएक्सओ अभिषेक गुप्ता का धन्यवाद कर रहा है। यही नहीं, लोग यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि ट्राइडेंट ग्रुप भविष्य में भी समय-समय पर लोगों की भलाई के ऐसे प्रयास जारी रखेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कैंप में जनरल हेल्थ चेकअप, स्पेशलिस्ट मेडिकल सलाह, डेंटल स्केलिंग, फिलिंग और एक्सट्रैक्शन, डायग्नोस्टिक टेस्ट, मुफ्त दवाएं, एक्स-रे, ईसीजी, मोतियाबिंद की जांच, आंखों की पूरी जांच और मुफ्त चश्मे जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

पत्नी सीमा देवी के साथ पहुंचे संतोष कुमार ने कहा कि उन्हें लंबे समय से रीढ़ की हड्डी और उनकी पत्नी को कमर दर्द की समस्या है। इस कैंप में उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा वे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ्त दवाएं मिलीं जो उनकी पहुंच से बाहर थीं। ट्राइडेंट ग्रुप की यह पहल तारीफ के काबिल है।

ट्राइडेंट ग्रुप तारीफ का हकदार | Barnala News

गांव करमगढ़ के रहने वाले बुजुर्ग चरण सिंह ने कहा कि वे आंखों की समस्या लेकर कैंप में पहुंचे। जहां सीएमसी अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उन्हें मुफ्त में उच्च स्तरीय इलाज दिया। उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप तारीफ का हकदार है, जिसने स्वास्थ्य को लेकर कैंप लगाने का यह बड़ा कदम उठाया है।

‘आर्थिक रूप से बड़ा फायदा मिला’

गांव रंगियां कोठे से अपनी बेटी एकतजोत कौर के साथ पहुंची स्वर्णजीत कौर ने बताया कि वह दांतों और पेट की समस्या से पीड़ित है और उसकी बेटी को आंखों की समस्या है। ट्राइडेंट ग्रुप के मुफ्त कैंप में उन्हें आर्थिक रूप से बड़ा फायदा मिला है। क्योंकि बाहर से इन टेस्टों और दवाइयों पर काफी खर्चा हो जाना था, जो वे वहन नहीं कर सकते थे।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य मंत्री ने अर्बन एस्टेट में की विकास कार्यों की शुरूआत