Road Accident; ट्रक से भिड़कर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

Kurukshetra News
Kurukshetra News: ट्रक से भिड़कर आग का गोला बनी कार, दो की मौत

नौजवान मौतों से गांव हथीरा व गांव बारना में पसरा मातम

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। Kurukshetra News: ट्रक से टकराकर कार आग का गोला बन गई, जिसने दो युवकों की जान लील ली। जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र-ढांड मार्ग पर डीआईएमटी कॉलेज के नजदीक देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड में जाकर एक कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। दुर्घटना में जहां गांव हथीरा निवासी सरकारी वकील 30 वर्षीय रविंद्र कुमार की मौत हो गई, वहीं उनकी मौसी के बेटे गांव बारना निवासी 25 वर्षीय कमल की रविवार दोपहर ईलाज के दौरान मौत हो गई। Kurukshetra News

रविंद्र कुमार कैथल अदालत में सरकारी वकील थे व कमल अपना व्यवसाय व खेतीबाड़ी करता था। गुरविंदर सिंह निवासी बारना ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि वह अपने ताऊ पाला राम जो बीमार रहते हैं उनसे मिलने के लिए चल पड़े। उसका छोटा भाई कमल और मौसी का लड़का रविंद्र कार में चल दिए और वह उनके पीछे बाइक पर चल दिया। जैसे ही वे लोग ढांड रोड पर खानपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो कुरुक्षेत्र की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड पर आकर रविंद्र की कार को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही कार में आग लग गई।

.आग तेजी से कार में फैल गई। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और राहगीरों की मदद से कमल और रविंद्र को कार से बाहर निकाला। डायल-112 की सहायता से दोनों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने रविंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। कमल के ईलाज के दौरान डॉक्टर के परामर्श पर उसे आदेश अस्पताल ले जाया गया जहां कमल ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। नौजवान मौतों से गांव हथीरा व गांव बारना में मातम पसरा है। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Harpal Singh Cheema: वित्तमंत्री चीमा ने गांव घनौड़ राजपूतां व संतपुरा को सौंपे विकास कार्यों के चैक