Paperless registry resumes: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में शुरू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली अब सरसा जिले में भी सोमवार से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। पिछले एक सप्ताह से नागरिक पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण रजिस्ट्री कार्य बंद होने से परेशान थे। अब पोर्टल में सुधार और अपडेट के बाद जिले में आॅनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ हो रही है। प्रशासन के अनुसार शुरूआत में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत होने वाली रजिस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद क्रमवार रूप से अन्य ग्रामीण और शहरी संपत्तियों की रजिस्ट्री की जाएगी। Sirsa News
एक नवंबर से प्रदेशभर में पेपरलेस रजिस्ट्री लागू की गई थी, लेकिन सरसा में पोर्टल की तकनीकी खामियों के चलते इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। पहले आवेदन के दौरान एक समस्या यह थी कि फीस दो बार कट रही थी। पहली बार आवेदन करने पर और दूसरी बार आपत्ति दूर कर पुन: आवेदन करने पर। अब सरकार ने पोर्टल में बदलाव करते हुए आपत्ति के समय लगने वाली अतिरिक्त फीस समाप्त कर दी है। अब आवेदक को केवल एक बार फीस जमा करवानी होगी।
पूर्व में कटे टोकनों को मिलेगी प्राथमिकता | Sirsa News
सरकार ने पहले आॅनलाइन टोकन सिस्टम लागू किया था, लेकिन पेपरलेस सिस्टम शुरू होते ही यह प्रक्रिया रुक गई थी। अब पूर्व में जारी टोकनों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि पहले से लंबित कार्य न अटके। रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होते ही ई-दिशा केंद्र के आठ काउंटरों पर दोबारा रौनक लौटने की उम्मीद है।
सरसा के तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि पोर्टल की सभी खामियों को दूर कर दिया गया है। लगातार निगरानी और रिपोर्टिंग के बाद समस्याओं का समाधान हुआ है। सोमवार से पेपरलेस रजिस्ट्री फिर से शुरू होगी और रजिस्ट्री कार्य तेजी से निपटाए जाएंगे। Sirsa News















