गांव में 4 दिन पूर्व हुई थी डेंगू संभावित व्यक्ति की मौत
ओढ़ां, राजू। बुखार, प्लेटलेट्स कम होने व डेंगू ने आमजन को चपेट में ले रखा है। ऐसा शायद ही कोई घर होगा जहां कोई व्यक्ति इससे अछूता रहा हो। गांव जंडवाला जटान में स्थिति काफी खराब है। यहां पर घर-घर में बुखार, प्लेटलेट्स कम होने व डेंगू संभावित लोग हैं। गांव के काफी लोग अस्पतालों में तो कुछ घरों के रहकर इलाज करवा रहे हैं। गांव में बीते 4 दिन पूर्व डेंगू संभावित 46 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई मौत से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। उक्त परिवार के 4 सदस्य बुखार से पीड़ित हैं जिनमें से 1 महिला बठिंडा हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने के चलते ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। Sirsa News
ग्रामीण पूर्व सरपंच बीरवंत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, मंदीप सिंह व मलकीत सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव में 200 से ज्यादा लोग बुखार व प्लेटलेट्स कम होने के साथ-साथ डेंगू संभावित हैं। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक गांव में सर्वे या अन्य कोई कदम नहीं उठाए नहीं गए हैं। वहीं गांव में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर इंचार्ज एएनएम सुखजीत कौर का तर्क था कि वह अपने स्तर पर गांव में सर्वे करती है। उसने माना कि गांव में बुखार पीड़ित काफी लोग हैं। इस संबंध में उसने अपनी रिपोर्ट सीएचसी ओढ़ां में दे रखी है। इस बारे जब कुछ घरों में जाकर वस्तुस्थिति देखी गई तो लगभग प्रत्येक घर में बुखार व प्लेटलेट्स कम होने के मरीज मिले। लोग सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में मोटी राशि देकर उपचार करवा रहे हैं।
ग्रामीण सौदागर सिंह के घर में 6 सदस्य हैं जिनमें से 4 को बुखार व प्लेटलेट्स कम होने के बाद डेंगू संभावित होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पोला सिंह के घर में 3 में से 2 सदस्य पीड़ित हैं तो वहीं मलकीत सिंह के घर के सभी 6 सदस्य पीड़ित हैं। इनमें से 1 सदस्य पिछले करीब 6 दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं जगवीर सिंह, दुकानदार बलकरण सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में सदस्यों को बुखार छोड़ ही नहीं रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पंचायत द्वारा जो फॉगिंग करवाई गई वो मात्र औपचारिकता थी। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गांव में स्पेशल टीम भेजकर सर्वे करवाया जाए व उचित कदम उठाए जाएं।
हमने गांव में फॉगिंग करवा रखी है। हेल्थ वेलनेस सेंटर के कर्मचारी से रिपोर्ट लेकर और उचित कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो सर्वे भी करवाएंगे। लोगों से अपील है कि साफ-सफाई का ध्यान रखें, घरों के आसपास पानी खड़ा न रहने दें, बुखार को लंबे समय तक अनदेखा न करें व सावधानी बरतें। Sirsa News
– जितेन्द्र कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर (सीएचसी ओढ़ां)
इस बारे कर्मचारियों से पूरी रिपोर्ट लेंगे। गांव में सर्वे के लिए बोला जाएगा। कर्मचारियों को भेजकर उचित कदम उठाने के लिए कहा जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि बुखार को हल्के में न लें। स्वास्थ्य केन्द्र में आकर उपचार करवाएं। हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था है। हमने गांव में 2 बार दवा भी डलवा दी। इसके अलावा हमारी कर्मचारी 2-3 बार गांव में सर्वे भी कर चुकी है। अगर स्थिति अधिक खराब है तो फिर से सर्वे करवाया जाएगा और जानकारी लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। Sirsa News
– डॉ. सुमित जैन, एसएमओ (सीएचसी ओढ़ां)















