Delhi Blast Big Update: दिल्ली लाल किला कार-विस्फोट को लेकर आई बड़ी अपडेट! सीसीटीवी फुटेज से मिला संदिग्ध गतिविधियों का सुराग

Delhi Blast Big Update
Delhi Blast Big Update: दिल्ली लाल किला कार-विस्फोट को लेकर आई बड़ी अपडेट! सीसीटीवी फुटेज से मिला संदिग्ध गतिविधियों का सुराग

विस्फोट से 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी कार

नई दिल्ली। लाल किले के निकट हुए कार-विस्फोट मामले की तह तक पहुँचने के लिए दिल्ली पुलिस ने जाँच की रफ़्तार तेज़ कर दी है। प्रारम्भिक सीसीटीवी निरीक्षण में जाँच दल को कुछ महत्वपूर्ण सूत्र प्राप्त हुए हैं, जिनसे संदिग्ध वाहन की गतिविधियों की समय-रेखा स्पष्ट हो रही है। प्राप्त फुटेज के अनुसार, सफेद रंग की आई-20 कार दोपहर लगभग 3 बजकर 19 मिनट पर लालकिला पार्किंग में आकर खड़ी हुई थी। यह वाहन लगभग तीन घंटे तक वहीं स्थिर रहा और शाम करीब 6 बजकर 48 मिनट पर पार्किंग से बाहर निकला। उस समय आसपास क्षेत्र में पर्याप्त भीड़ मौजूद थी। Delhi Blast Big Update

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन को वहाँ किसने पहुँचाया, उसमें कौन लोग मौजूद थे तथा बाद में उसे कौन ले गया। जाँच अधिकारी यह भी जाँच कर रहे हैं कि कार किस मार्ग से लाल किले तक पहुँची और विस्फोट से पहले और बाद में उसका मार्ग क्या रहा।

इस सम्बन्ध में आस-पड़ोस की सड़कों, पार्किंग टोल बूथ और अन्य स्थानों से प्राप्त सौ से अधिक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जाँच हो रही है। जाँचकर्ता वाहन की प्रारम्भिक यात्रा से लेकर अंतिम दिशा तक उसके सभी संभावित मार्गों की श्रृंखला तैयार कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उपलब्ध फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति अकेला दिखाई दे रहा है। साथ ही दरियागंज की ओर जाने वाले रास्तों की भी जाँच जारी है।

पार्किंग में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है ताकि घटनाक्रम की और स्पष्टता मिल सके। मामले में यूएपीए की धाराओं 16 और 18, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की कई प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 को अस्थायी रूप से बंद भी किया गया। पुलिस का कहना है कि विस्फोट से पूर्व और पश्चात घटित प्रत्येक घटना को जोड़कर सटीक निष्कर्ष तक पहुँचने का प्रयास लगातार जारी है। Delhi Blast Big Update