
चंडीगढ़ /करनाल। राजकीय शिक्षा कॉलेज चंडीगढ़ का 71वां स्थापना दिवस और पूर्व छात्र मिलन समारोह 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे कॉलेज परिसर में होगा। लेखक, गायक, कलाकार, शिक्षाविद एवं पूर्व छात्र डॉ. यशवीर आजाद शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉलेज के गौरवशाली अतीत, वर्तमान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर पूर्व छात्र एक मंच पर एकत्र होंगे।
मंगलवार को डॉ. यशवीर शास्त्री ने बताया कि कॉलेज का स्थापना दिवस सामान्यतः 18 अक्तूबर को मनाया जाता है, लेकिन इस बार कार्यक्रम थोड़ा विलंब से रखा गया है। समारोह में कॉलेज की स्मारिका, पूर्व छात्रों की डायरेक्टरी और कॉलेज कैलेंडर को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज के इतिहास और आगामी 75वें स्थापना दिवस यानी हीरक जयंती समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। राजकीय शिक्षा कॉलेज चंडीगढ़ पिछले 71 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान रखता है। कॉलेज से स्नातक होकर निकले विद्यार्थी आज देश-विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पूर्व छात्र और गुरुजन भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने सभी पूर्व छात्रों और शिक्षकों से समारोह में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें और संस्थान के विकास में नई दिशा दे सकें। समारोह में कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए शिक्षा क्षेत्र में नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।














