कौशल को समाजहित में उपयोग करने का आह्वान
CM Skill Development Scheme: हनुमानगढ़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना’ के तहत टाउन स्थित रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमेंट में नूतन प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रशिक्षणार्थी महिलाएं और संस्था प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस मौके पर राज सीड्स संयंत्र प्रबंधक डॉ. मदनलाल जाट, डिप्टी डायरेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी आशीष सिहाग, वरिष्ठ बीज अधिकारी बनवारी लाल बिजारणिया, जूनियर अकाउंटेंट मोनिका वर्मा तथा दलीप गोदारा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। Hanumangarh News
मुख्य अतिथि डॉ. मदनलाल जाट ने कहा कि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना रही हैं। उम्मीद है कि राज्य सरकार की यह पहल उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगी। डिप्टी डायरेक्टर आशीष सिहाग ने कहा कि हर महिला में अपार क्षमता होती है, जरूरत केवल अवसर और सही मार्गदर्शन की होती है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और अपने सीखे हुए कौशल को समाजहित में उपयोग करने का आह्वान किया।
अन्य अधिकारियों ने कहा कि यह योजना महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध होगी। संस्था निदेशक चन्द्रप्रकाश ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की एक प्रभावी पहल है। इसके माध्यम से महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत महिलाएं कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल कौशल, कार्यालय प्रबंधन, संवाद कौशल और स्वरोजगार से जुड़ी उपयोगी जानकारियां सीख रही हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे ताकि वे विभिन्न रोजगार अवसरों से जुड़ सकें। Hanumangarh News















