डीके कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Kairana
Kairana डीके कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

कैराना। दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सेन ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने तथा अपनी भूल को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने की बात सीखने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार गोयल ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर दीपका गोयल तथा गीता रानी, अवनीश सैनी, श्रीपाल सिंह, जगदीश चौहान, मनीष थालिया, आरती शर्मा, पारुल शर्मा, अंकिता सैनी, संजना सैनी आदि उपस्थित रहे।