Body Donation: उपकार कॉलोनी निवासी शिव कुमार अत्री इन्सां के देहदान अवसर पर परिवार ने पेश की सेवा की अनोखी मिसाल

Sirsa News
Body Donation: उपकार कॉलोनी निवासी शिव कुमार अत्री इन्सां के देहदान अवसर पर परिवार ने पेश की सेवा की अनोखी मिसाल

बेटा-बेटी समान शिक्षा को दिया बढ़ावा, अंतिम यात्रा में उमड़ी साध-संगत

Body Donation: सरसा (सच कहूँ/सुशील कुमार)। शाह सतनाम पुरा की उपकार कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय शिव कुमार अत्री बीते दिनों अपनी श्वासों रूपी जीवन यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत स्वजन ने उनकी अंतिम इच्छा को सम्मानपूर्वक पूरा करते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत उनका पार्थिव शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजौरी (जम्मू)में दान किया। इससे पूर्व उनके उपकार कॉलोनी स्थित आवास पर अरदास का शब्द बोला गया। इसके बाद मृत देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। Sirsa News

पार्थिव देह राजौरी मेडिकल कॉलेज को दान

तत्पश्चात साध-संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार भाई-बहनों तथा परिजनों की उपस्थिति में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी शिव कुमार अत्री तेरा नाम रहेगा तथा अमर रहें के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। बाद में एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस पूर्व अंतिम विदाई के समय समाज में बेटा-बेटी एक समान की शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटी पूनम, सुमन शर्मा, कुसुम, पुत्रवधू जीवन ज्योति, दोहती तमन शर्मा एवं अन्य महिलाओं ने अर्थी को कंधा देकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की। Sirsa News

अंतिम विदाई यात्रा में शामिल साध-संगत व अर्थी को कंधा देती बेटियां।

इस अवसर पर उनके पुत्र प्रदीप कुमार, पोतरे सुरेन इन्सां, रूजल इन्सां, दामाद संदीप शर्मा, गौरव, दोहता दक्ष जोत, भाई हंसराज अत्री, भतीजा भरेंद्र अत्री सहित सच्चे नम्र सेवादार पालाराम इन्सां, सुरेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, बलविंदर इन्सां, सतीश इन्सां, प्रमोद इन्सां, जगा इन्सां, अमनप्रीत इन्सां, राजकुमार इन्सां, परविंदर इन्सां, चंद्र इन्सां, किरण इन्सां, रोशनी इन्सां, वीरपाल इन्सां, सीरत इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। Sirsa News