बाल दिवस पर डीपीआईएस में हुआ दोस्ताना वॉलीबॉल मैच आयोजित

Firozabad News
Firozabad News: बाल दिवस पर डीपीआईएस में हुआ दोस्ताना वॉलीबॉल मैच आयोजित

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Bal Diwas: मुस्तफाबाद रोड स्थित दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल शिकोहाबाद में बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। छात्र छात्राओं के लिए कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने स्कूली बच्चों की वेशभूषा धारण कर हास्यपूर्ण कक्षा नाटक प्रस्तुत करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । वहीं इस नाटक ने शिक्षकों और छात्रों के बीच के बंधन को भी मजबूत किया । इसके उपरांत शिक्षकों और छात्रों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच हुआ। Firozabad News

दोनों टीमों ने अपने कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए खेल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले में छात्रों ने विजयी होकर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों की तालियाँ बटोरीं। इस दौरान कहा गया कि विद्यालय का उद्देश्य ऐसी आनंददायक पहलों को जारी रखना है जो छात्रों और शिक्षकों को करीब लाएँ और सभी के लिए यादगार पल बनाएँ । चेयरमैन रमेश चंद्र यादव ने छात्र छात्राओं को सत्य और परिश्रम के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर निदेशक योगेंद्र यादव, प्रधानाचार्य मनमीत शुक्ला के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– BJP Bihar: बिहार जीत के बाद भाजपा की बगावती तेवर दिखाने वाले तीन बड़े नेताओं पर बड़ी कार्रवाई