Madhya Pradesh Accident: दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे पांच दोस्त लेकिन लग गई किसी की नजर!

Madhya Pradesh Accident News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर–झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें पाँच युवकों की दुखद मृत्यु हो गई। दुर्घटना प्रातः लगभग 6 बजे मलवा कॉलेज के निकट हुई, जब तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्युनर गाड़ी अचानक सामने आए रेत से भरे ट्रैक्टर–ट्रॉली से जा टकराई। Madhya Pradesh Accident News

पुलिस के अनुसार, यह एसयूवी झांसी से ग्वालियर की ओर लौट रही थी। जैसे ही वाहन कॉलेज मोड़ के पास पहुँचा, तभी ट्रैक्टर–ट्रॉली बिना चेतावनी के मुख्य मार्ग पर आ गई। अधिक गति के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार सीधे ट्रॉली से भिड़ गई। टक्कर इतनी प्रबल थी कि एसयूवी का अगला भाग बुरी तरह दब गया और वाहन का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे समा गया।

फॉर्च्युनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था

डीएसपी (क्राइम) नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि फॉर्च्युनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। एयरबैग खुलने के बावजूद किसी की जान नहीं बच सकी और पाँचों युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वाहन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही होगी। मृतक सभी 25 वर्ष से कम आयु के थे और उनमें से कुछ अपने परिवार के इकलौते पुत्र बताए जा रहे हैं। Madhya Pradesh Accident News

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल और राहतकर्मी तुरंत स्थल पर पहुँचे। स्थानीय लोगों की सहायता से कटर मशीनों द्वारा कार में फँसे शवों को बाहर निकाला गया। वाहन पूरी तरह पिचक जाने से बचाव कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। सभी शवों को पोस्ट-मॉर्टम हेतु भेजा गया है। मृतकों में क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया, आदित्य प्रताप सिंह जादौन, अभिमन्यु सिंह तथा एक अन्य युवक शामिल है, जिसकी पहचान की पुष्टि की जा रही है।

प्रारंभिक जाँच में उजागर हुआ है कि ये सभी मित्र झांसी में एक जन्मदिन समारोह से लौट रहे थे, तभी यह भयावह हादसा हो गया। खुशियों से भरी रात का अंत इस दर्दनाक घटना में बदल गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है और तेज रफ्तार, सड़क की दशा तथा संभावित लापरवाही के बिंदुओं पर जांच जारी है। Madhya Pradesh Accident News