हाथ बांधे खड़ा रहा पुलिस कर्मचारी, आदेश की पालना न होने पर लताड़ लगाते गये मंत्री

Kaithal News
हाथ बांधे खड़ा रहा पुलिस कर्मचारी, आदेश की पालना न होने पर लताड़ लगाते गये मंत्री

युवती की सुनवाई न करने पर पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर के आदेश

कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल एक शिकायत में सीवन गेट निवासी मनजीत सिंह की उसकी बेटी को विदेश भेजने में धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने एसपी को निर्देश दिए कि वे आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ की बजाए जिला कैथल में ही जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्री ने एसपी कैथल को कष्ट निवारण समिति की बैठक में जारी किए गए आदेशों की दृढ़ता से पालन करने के आदेश जारी किए। बार बार मंत्री विज द्वारा पुलिस कर्मचारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए जाते रहे लेकिन पुलिस कर्मचारी बोला कि जब तक शिकायतकर्ता खुद हस्ताक्षर करके नहीं देता तब तक वे एफआईआर दर्ज नहीं करेगे | Kaithal News

इस पर मंत्री भड़क गये और तुरंत उन्होंने मामले के जांच अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दे दिए। पुलिस कर्मचारी रुंधे गले से कहता रहा कि साहब मेरी भी सुन लो | आप न्याय नहीं कर रहे हो | मैं एक ईमानदार कर्मचारी हूँ | आप जहाँ मर्जी मेरे बारे में पता करवा लेना | कानून से बाहर जाकर कुछ नहीं करूंगा | अगर आपका आदेश है तो मैं ये सब कार्रवाई करनें को तैयार हूँ | लेकिन मैं प्रार्थना कर रहा हूँ सर मेरा कोई कसूर नहीं है | मामले में करीब 20 मिनट तक पुलिस कर्मचारी और मंत्री के बीच बहस चलती रही और अनिल विज कैथल पुलिस को लताड़ लगाते रहे | बाद में एसपी द्वारा जानकारी दिए जाने व पुलिस कर्मचारी के अच्छे करियर को देखते हुए निलंबन के आदेश वापस लेते हुए मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। इस शिकायत को लंबित रखा गया।

मामले की तह तक जाऊंगा , चाहे मौके पर जाकर देखना पड़े | Kaithal News

धनौरी निवासी संतोष की उसके खेत के नहरी खाल पर कब्जे की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग, बीडीपीओ की रिपोर्ट सहित काडा के एक्सईएन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लंबी चर्चा कर जानकारी हासिल की। चर्चा में संगतपुरा पुलिस चौकी द्वारा कब्जा छुड़वाने की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने की बात सामने आने व सिंचाई विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई में देरी पाए जाने पर दोनों विभागों के आला अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। मंत्री ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि कहा कि वे मामले की तह तक जाएंगे। चाहे उन्हें मौके पर ही क्यों न जाना पड़े।

पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

अगली शिकायत में कैथल निवासी एक महिला ने उसकी पुत्री को कैथल निवासी राहुल व सौरभ द्वारा अश्लील मैसेज व्हाट्सएप व टेलीग्राम के माध्यम से भेजने व आते-जाते समय उसकी पुत्री को परेशान करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने उसके मोबाइल पर भेजी गई चेट की प्रतियां भी मंत्री को दिखाईं। जिन्हें पढ़कर मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में एसपी को शिकायतकर्ता महिला सुनवाई करने के आदेश जारी किए।

साथ ही उस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए, जिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता महिला ने प्रताड़ना संबंधी चेट उपलब्ध करवाई थी और इसके बावजूद उस कर्मचारी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके साथ ही प्रताड़ना करने के जो दो आरोपी हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि महिला विरुध अपराधों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।

जिस डेयरी का सैंपल फेल आ गया, उसे तुरंत सील करें

अगली शिकायत में गांव कांगथली के सरपंच व अन्य ने उनके क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही डेयरी में नकली दूध, पनीर व अन्य पदार्थ तैयार करने की शिकायत दी। जिस पर मंत्री अनिल विज ने फूड सेफ्टी ऑफिसर से जवाब मांगा। जिसमें पता चला कि उक्त डेयरी संचालक के यहां से तीन बार सैंपल लिए जा चुके हैं और उसके खिलाफ एडीसी कोर्ट में केस भी फाइल किया गया है।

मंत्री अनिल विज ने फूड सेफ्टी ऑफिसर स्तर पर ऐसी फर्म को सील न किए जाने की पावर न होने की बात पता चलने पर तुरंत विभाग के एसीएस से फोन पर बात की और इस फर्म को सील करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिस डेयरी का सैंपल फेल आ गया, उसे तुरंत सील करें। ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो। कई जिला कष्ट निवारण समिति सदस्यों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। Kaithal News