शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज लगातार छठी बार बना इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का ‘विजेता’

Sirsa News
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज क्रिकेट टीम

सेमीफाइनल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का 12 ओवरों में विशाल स्कोर

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सरसा द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट (Inter-College Cricket Tournament ) में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार छठी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र आशीर्वाद और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के बल पर टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और हर मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। टूर्नामेंट की शुरूआत जेसीडी सरसा मैदान से हुई, जहां पहले मुकाबले में डिफेंस कॉलेज टोहाना को शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने पटखनी दी। Sirsa News

कॉलेज टीम ने 22 ओवर में बनाए 145 रन, विपक्षी टीम 67 रन पर हो गई धराशायी

सेमीफाइनल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का मुकाबला गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सरसा से हुआ। टीम ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए 12 ओवरों में 149 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीएनसी सरसा की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और सिर्फ 70 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ टीम फाइनल में पहुंची। निर्णायक फाइनल एमएम पीजी कॉलेज फतेहाबाद और शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के बीच खेला गया। 22 ओवर के इस मैच में बॉयज कॉलेज ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएम पीजी कॉलेज की टीम शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 67 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस तरह शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने लगातार छठीं बार इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए रणदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए तनवीर को बेस्ट बैट्समैन व जितेश मलिक को दमदार गेंदबाजी के लिए बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। कोच जसकरण सिंह, सरवन सिंह और टीम इंचार्ज हरचरण सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत टीम भावना, अनुशासन और निरंतर मेहनत का परिणाम है। कॉलेज प्रबंधन ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की कामना की। Sirsa News