Hanumangarh Police: इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

Hanumangarh News

Hanumangarh Police: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री (Ethanol Factory Case) के विरोध में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए खदेड़ दिया। सुबह करीब 4 बजे भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर धरनास्थल को खाली कराया। इस दौरान पूरा टिब्बी कस्बा छावनी में तब्दील हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। Hanumangarh News

वहीं, प्रदर्शन के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे महंगा सिद्धू नामक व्यक्ति को पुलिस ने पीछा कर हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार अब तक 7 से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई के लिए हनुमानगढ़ जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 8 डीएसपी, जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर व बीकानेर से आरएसी की प्लाटून और क्विक रेस्पॉन्स टीमें भी पहुंची हुई हैं। कुल मिलाकर 600 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश सिंह तंवर के नेतृत्व में लगातार कानून-व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है। आगे की कार्रवाई जारी है। Hanumangarh News