हनुमानगढ़। बेटे का रिश्ता करने के बाद अलग-अलग बहाने बनाकर लड़की पक्ष से करीब दो लाख रुपए ऐंठने व रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भादरा से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में चानण (42) पुत्र मनीराम मेघवाल निवासी ढाणी बेरवाल तहसील भादरा ने बताया कि उसकी पुत्री मीनू (22) का रिश्ता करीब नौ माह पहले धोलू पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी डाबड़ी के साथ तय किया था। Hanumangarh News
रिश्ता पक्का होने के बाद उसने अपनी पुत्री मीनू की गोद भराई की रस्म कर दी। गोद भराई में 11 लोग आए थे। प्रत्येक को कम्बल एवं नकद राशि दी गई। इस साल पांच फरवरी को टिका की रस्म अदा की गई। इसमें उसने मीनू के ससुराल वालों पर करीब 50 हजार रुपए खर्च किए। रिश्ता तय करने के बाद मीनू की ननद सरला बीमार हो गई और उसकी बीमारी का बहाना कर धोलू वगैरा ने उससे अलग-अलग समय में करीब 1 लाख रुपए ले लिए। 21 सितम्बर को उसकी पुत्री मीनू के पास धोलू की कॉल आई और उसने कहा कि उसका ताऊ प्रताप पुत्र ठाकरराम उसका दूसरी जगह अच्छा रिश्ता करवा रहा है।
पिता-पुत्र सहित तीन जनों के खिलाफ करवाया मुकदमा
इसलिए वे लोग उनके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहते। आज के बाद हमारा रिश्ता खत्म समझना। मीनू ने सारी बातें उसे बताई तो उसने धोलू के पिता ओमप्रकाश पुत्र ठाकरराम से बातचीत की तो उसने कहा कि वे लोग इसी तरह रिश्ता कर रुपए हड़पते हैं। उन्होंने पहले छानीबड़ी में अपनी दो बेटियों का रिश्ता कर उनसे रुपए लिए और रिश्ता तोड़ दिया। अब उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया है और उधार लिए पैसे भी हड़प कर लिए हैं। पुलिस ने धोलू, ओमप्रकाश व प्रताप के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रमेश सिंह को सौंपी। Hanumangarh News















