SIrsa News: चोपटा (भगत सिंह)। खंड के गांव जमाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया गया, जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर राज्य सभा सांसद सुभाष बराला व हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जसविंदर कप्तान मीनू बेनीवाल ने शिरकत की । कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का ढोल की गूंज के साथ फूलों की बारिश करते हुए भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने हरी झंडी दिखाकर किया। ऐलनाबाद क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे दौड़, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल और खो-खो में हिस्सा लेने आए थे। मैदान पर धूल उड़ रही थी और बच्चों का जोश आसमान छू रहा था। मंच पर सबसे पहले पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आज का नौजवान नशे की गिरफ्त में फंस रहा है। उसे नशे से निकालकर खेल के मैदान में लाना होगा। 2036 में होने वाले ओलंपिक में सिरसा का बच्चा-बच्चा अपना झंडा लहराए, यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। उसे हमें पूरा करना है।



इसके बाद मंच पर आए हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन मीनू बेनीवाल। जैसे ही उन्होंने माइक थामा, पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। कैप्टन ने सबसे पहले गाँव जमाल के खेल स्टेडियम की खस्ता हालत पर दुख जताया और कहा बच्चे तो प्रतिभा से भरे पड़े हैं, लेकिन खेलने को अच्छा मैदान नहीं। आज मैं घोषणा करता हूँ कि जमाल के स्टेडियम को दुरुस्त करने के लिए 30 लाख रुपये मैं अपने पास से दूंगा। मीनू बेनीवाल ने आगे कहा खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबको मिलकर बच्चों को नशे से दूर रखना है। अच्छा प्लेटफार्म दो तो ये बच्चे ओलंपिक में मेडल लाकर दिखा देंगे। हमें इनका मनोबल बढ़ाना है, इनकी प्रतिभा निखारनी है। तभी हरियाणा फिर से खेल का बादशाह बनेगा। ग्रामीणों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं। वहीं भावुक हुए ग्रामीणों ने कहा आज तक किसी ने गाँव के मैदान की सुध नहीं ली, कप्तान मीनू बेनीवाल ने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए इतनी बड़ी घोषणा करके उनका दिल ही जीत लिया। वहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सबसे पहले कैप्टन मीनू बेनीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि खेल को कैसे बढ़ावा देना है, ये मीनू बेनीवाल से बेहतर कोई नहीं जानता। आज जमाल गाँव ने साबित कर दिया कि ये खेल की धरती है।
बराला ने गाँव वालों को बधाई देते हुए कहा जिस तरह यहाँ खेल महोत्सव हो रहा है, उससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने जमाल गाँव के उन 200 नौजवानों को भी विशेष बधाई दी जिन्हें बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी मिली है। अंत में सुभाष बराला ने खेलों को और बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। यह सुनकर एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट हुई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष यतीन्द्र सिंह एडवोकेट, अमीरचंद महत्ता, पूर्व सीएम राजनितिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, सरपंच प्रतिनिधि लीलूराम डूडी, सरपंच राजेंद्र ढूकड़ा, जिलापार्षद नन्दलाल बेनीवाल, सरपंच रघुवीर सिंह व ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।















