रेल सेवा से रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदल निकलवाए 80 हजार रुपए

Hanumangarh News
Sanketik photo

एटीएम मशीन से रुपए निकलवाते समय की एटीएम कार्ड की अदला-बदली

हनुमानगढ़। एटीएम मशीन से रुपए निकलवा रहे रेल सेवा से रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके जरिए 80 हजार रुपए निकलवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राममूर्ति शर्मा (86) पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी वार्ड 51, पावर हाउस रोड, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह भारतीय रेल सेवा का रिटायर्ड वृद्ध पेंशनर कर्मचारी है। उसकी हर माह पेंशन आती है। माह के अंतिम दिनों में वह अपने बैंक खाते से पेंशन निकालकर उसे घर खर्च के रूप में काम लेता है। Hanumangarh News

वह 29 सितम्बर की शाम करीब 4.39 बजे चूना फाटक के पास स्थित एसबीआई के एटीएम के अंदर जाकर रुपए निकालने लगा। तभी उसके पीछे अज्ञात व्यक्ति आया और उसने उसके एटीएम के पिन नम्बर देख लिए। इसके बाद उक्त शख्स ने कहा कि उसे थोड़ी जल्दी है, आप धीरे-धीरे ऑपरेट कर रहे हो, आप जल्दी करो। उस व्यक्ति ने अपने पास मौजूद एसबीआई का उसके जैसे कार्ड से मिलता-जुलता कार्ड छुपाकर उसे पीछे कर दिया। फिर उसे कहने लगा कि अभी सर्वर डाउन होने की वजह से आपके रुपए नहीं निकल रहे। ऐसा कहकर उक्त व्यक्ति ने धोखे से उसके एटीएम की अदला-बदली कर दी व अपना फर्जी एटीएम उसे धोखे से देकर चला गया। उसके जाने के बाद जब उसने रुपए निकालने चाहे तो रुपए नहीं निकले।

इस पर वह घर चला गया। अगले दिन 30 सितम्बर की सुबह उसके मोबाइल फोन पर 10 हजार रुपए उसके खाते से निकलने का मैसेज आया। इस पर उसने अपना एटीएम कार्ड चैक किया तो वह उसका न होकर किसी अन्य का था। इस पर उसके पुत्र ने उसकी बैंक कॉपी की एंट्री एसबीआई की कलक्ट्रेट ब्रांच स्थित एटीएम से करवाई तो पता चला कि अज्ञात जने ने उसके खाता से आठ बार में 10-10 हजार रुपए कर कुल 80 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकलवा लिए हैं। अज्ञात शख्स की ओर से 29 सितम्बर को जंक्शन में संगरिया रोड़ स्थित एटीएम से 10-10 हजार रुपए की चार ट्रांजेक्शन व 30 सितम्बर को रामगढ़ उज्जलवास तहसील भादरा में एटीएम से 10-10 हजार रुपए की चार ट्रांजेक्शन की गई। पुलिस ने वृद्ध की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई सुभाष चन्द्र कर रहे हैं। Hanumangarh News