
राणा सोढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- फिरोजपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी: राणा सोढ़ी
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Intercity Express: नई दिल्ली से मोगा तक सप्ताह में दो बार चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे विभाग ने सोमवार से फिरोजपुर तक विस्तारित कर दिया है। ट्रेन को फिरोजपुर से रवाना करने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने केन्द्रीय रेल मंत्री और केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि फिरोजपुर-नई दिल्ली के बीच एक और रेल कनेक्टिविटी का सपना आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर को देश के सभी प्रमुख धार्मिक और बड़े शहरों से सीधी रेल सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इन प्रयासों के कारण अब तक फिरोजपुर से श्री हजूर साहिब और हरिद्वार के लिए साप्ताहिक ट्रेनें तथा फिरोजपुर से दिल्ली तक वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करवाई जा चुकी है। Firozpur News
लोगों की मांग को देखते हुए अब नई दिल्ली से मोगा तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को आगे बढ़ाकर फिरोजपुर तक कर दिया गया है, जो प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे फिरोजपुर से रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे विभाग द्वारा माझा और मालवा को जोड़ने के लिए मल्लांवाला-पट्टी के बीच एक महत्वपूर्ण रेल लिंक को मंजूरी दे दी गई है और इस संबंध में पंजाब सरकार को जमीन अधिग्रहण के लिए पत्र भेजा जा चुका है। सोढ़ी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा इलाका जम्मू से मुंबई तक पूरे देश को एक विशेष रेल कॉरिडोर से जोड़ने वाला बनेगा। ट्रेन के रवाना होने के अवसर पर फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। Firozpur News














