Delhi Slum Redevelopment: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी बस्तियों के व्यापक पुनर्विकास (Delhi Slum Redevelopment) को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाला प्रत्येक परिवार सुरक्षित और स्थायी आवास प्राप्त करे, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। Delhi News
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अनेक स्थानों पर झुग्गी बस्तियां दशकों से बसी हुई हैं। कई परिवार 30 से 40 वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में राजधानी आए और यहीं स्थायी रूप से बस गए। आज उनमें से अधिकांश परिवारों की दूसरी पीढ़ी भी यहीं पली–बढ़ी है और स्वयं को पूर्णतः दिल्लीवासी मानती है। परंतु लंबे समय से इन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समय में इन बस्तियों को अलग–अलग नामों से स्थापित किया गया—कहीं इन्हें संजय कॉलोनी कहा गया, तो कहीं इंदिरा कॉलोनी। नामों में परिवर्तन तो हुआ, परंतु इन क्षेत्रों के विकास का कार्य अधूरा रह गया। भारी संख्या में परिवार आज भी पक्के घर और बेहतर नागरिक सुविधाओं की प्रतीक्षा में हैं।
सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी झुग्गी बस्तियों का पुनर्निर्माण करेगी
मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी झुग्गी बस्तियों का पुनर्निर्माण करेगी और प्रत्येक पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा—“गरीबों को मजबूत छत प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह वादा हम पूरा करेंगे।” उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले समय में भी आवास देने के वादे किए गए, लेकिन वे ज़मीन पर उतर नहीं पाए। बने हुए मकान वर्षों तक खाली रहे और धीरे–धीरे जर्जर अवस्था में पहुंच गए, जबकि वास्तविक जरूरतमंद लोग असुरक्षित झोपड़ियों में रहने को मजबूर थे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि कई क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जा चुका है और आगामी महीनों में पुनर्विकास योजनाओं को व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्तियों के विकास हेतु 700 करोड़ रुपये का विशेष बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे आवास एवं आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है—“हर परिवार को सुरक्षित घर, गरिमा पूर्ण जीवन और बेहतर भविष्य प्रदान करना।” Delhi News















