Employment Assistance Camp: हनुमानगढ़। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान (रोजगार विभाग) की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक भवन, सिविल लाइन, वार्ड संख्या एक, जिला परिषद के पीछे, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित इस साल के तीसरे रोजगार सहायता शिविर में रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इनमें मुख्य रूप से मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनियां, श्री श्याम बायो पावर कम्पनी, फर्टिलाइजर कम्पनियां, इंश्योरेंस सेक्टर की कम्पनियां, आरएसएलडीसी (राजस्थान स्किल एंड लिवलीहुड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) आदि शामिल रहीं। Hanumangarh News
शिविर में बड़ी संख्या में युवा रोजगार के अवसर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। शिविर में निजी क्षेत्र की संस्थाओं की ओर से 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक पास एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन मशीन ऑपरेटर, फील्ड ट्रेनी, सेल्स मैनेजर, बैंक ऑफिस असिस्टेंट एवं अन्य तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर किया गया। जिला रोजगार अधिकारी विनोद गोदारा ने बताया कि शिविर आयोजित करने के पीछे रोजगार विभाग का उद्देश्य पात्र अभ्यर्थियों को मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें लाभ मिल सके। Hanumangarh News















