जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित, 17 शिकायतों पर सुनवाई, 6 का समाधान
- पेड़ काटने के मामले में एडीसी के नेतृत्व में बनाई तीन सदस्यों की कमेटी, वीडियोग्राफी कराकर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को चक्कर न काटने पड़ें। शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 17 शिकायतों पर सुनवाई हुई। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि 11 मामलों को संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेकर अगली बैठक तक के लिए लंबित कर दिया गया। Sirsa News
बैठक में डबवाली के गांव कालुआना में 51 पेड़ों की कटाई और उसमें से 31 पेड़ बिना अनुमति काटे जाने की शिकायत पर मंत्री विज ने कड़ा रुख अपनाया। एसीएस से फोन पर संपर्क न होने पर उन्होंने दूसरे अधिकारी से जानकारी ली और मामले को गंभीर मानते हुए एडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए। कमेटी को मौके की वीडियोग्राफी करवाकर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। विज ने स्पष्ट कहा कि दोषी पाए जाने पर 409 का पर्चा दर्ज होगा और पेड़ काटने पर उम्रकैद तक की सजा सुनिश्चित करवाई जाएगी। वहीं बिजली संबंधी एक शिकायत पर बिजली मंत्री ने एक लाइनमैन को सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए।
अन्य शिकायतों पर भी त्वरित निर्देश | Sirsa News
बैठक के दौरान मंत्री अनिल विज ने घग्घर बाढ़ (जुलाई 2023) में किसी व्यक्ति के खेत से मिट्टी उठाए जाने की शिकायत पर वैल्यूएशन करवाकर प्रभावित किसान को उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। कुलवंत कौर के परिवार की सुरक्षा संबंधी शिकायत पर पुलिस को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी किए गए। सरकारी जमीन हड़पने के एक मामले में अंगूठे के निशान की जांच दिल्ली की फॉरेंसिक लैब से करवाने तथा उक्त जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह गांव बणी में रास्ता रोकने और मारपीट की शिकायत पर थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर रास्ता पूरी तरह खाली करवाने, अवरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा दोषियों के चालान करने के स्पष्ट आदेश दिए गए। मंत्री विज ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्रवाई पूरी करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अमीरचंद मेहता, प्रदीप रातूसरिया, पार्षद सुमन शर्मा सहित उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र सहारण, डबवाली की एसपी निकिता खट्टर, एडीसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम अर्पित जैन, एसडीएम पारस भागोरिया, एसडीएम मोहित कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– लापता दो नाबालिग लड़कियां कश्मीर से बरामद















