भाखड़ा मैन ब्रांच नहर पुननिर्माण: 66 करोड़ की परियोजना का 25% काम पेंडिंग, दिए सख्त निर्देश

Jakhal News
Jakhal News: ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के लिए मिली अंतिम मोहलत

इंजीनियरों ने नहर पुनर्निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

  • ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के लिए मिली अंतिम मोहलत

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Bhakra Main Branch: हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से करीब 66 करोड़ रुपये की लागत से 22 किमी लंबी भाखड़ा की मैन ब्रांच नहर को कंक्रीट युक्त बनाए जाने का काम अभी भी 25 फीसदी पेंडिंग है, जबकि विभाग की ओर से पहले निर्धारित 27 नवंबर तक काम पूरा करने की समयावधि थी लेकिन काम पूरा ना होते देख ठेकेदारों की मांग को स्वीकार करते हुए पुनर्निर्माण कार्य को लेकर शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के लिए ठेकेदारों को अतिरिक्त तौर पर 30 नवम्बर तक की मोहलत दी गई है। Jakhal News

विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि अगले 2 दिनों में हर हाल में कार्य पूरा होना चाहिए। शुक्रवार को चीफ इंजीनियर विभाग के चीफ इंजीनियर एमएल राणा, सर्किल इंजीनियर राजेश बिश्नोई, ने भाखड़ा नहर पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नहर के पुनर्निर्माण में देरी के कई कारण सामने आए हैं, लेकिन विभाग हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होगी, वहां अतिरिक्त मजदूर और तकनीकी टीम लगाई जाएगी ताकि कार्य समय पर निपट सके।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभाग के कार्यकारी अभियंता श्यामलाल ढींगड़ा, एसडीओ संजीव सिंगला, कनिष्ठ अभियंता पवन नैन, रवि कुमार, ललित कुमार, जितेंद्र और सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पूरी टीम ने टोहाना के बलियाला हैड नहर से लेकर दमकौरा पुल, कुदनी हैड, साधनवास पुल और चांदपुरा साइफन तक बुर्जी संख्या 0 से 67500 तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर निर्माण कार्य धीमी गति से चलता मिला, जिस पर सर्कल इंजीनियर ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को काम में तुरंत तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, जिन स्थानों पर कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया था, वहां उन्होंने अधीनस्थ टीम की सराहना भी की।

नहर को सुरक्षित, मजबूत और टिकाऊ बनाना विभाग की प्राथमिकता

चीफ इंजीनियर एमएल राणा ने स्पष्ट कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि नहर को सुरक्षित, मजबूत और टिकाऊ बनाया जाए। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जिन ठेकेदारों ने लापरवाही दिखाई है, उन्हें अंतिम चेतावनी जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करवाने के लिए कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं।

उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में समूचा निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद विभागीय निदेर्शों अनुसार भाखड़ा नहर में पानी छोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि का अधिकांश कार्य पूरा लिया गया है, लेकिन अभी भी करीवर 25 प्रतिशत कार्य शेष है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी ठेकेदारों को विभाग की और से लक्ष्य निर्धारित किया कि अगले 2 दिनों के भीतर पूरा कार्य समाप्त कर दिया जाए, जिसके बाद नहर में दोबारा पानी छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

66 करोड़ की लागत, 33 ठेकेदार लगा रहे पसीना | Jakhal News

भाखड़ा नहर के इस बड़े पुनर्निर्माण प्रोजैक्ट पर कुल 66 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए विभाग ने 33 ठेकेदारों को अलग-अलग हिस्सों की जिम्मेदारी सौंप रखा है। सभी टीमें युद्धस्तर पर कार्य में लगी हुई हैं, लेकिन बीच-बीच में कुछ इलाकों में धीमी गति मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई। कार्यकारी अभियंता श्यामलाल ढींगरा ने बताया कि हमारा पूरा स्टाफ फील्ड में सक्रिय है। सभी ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्वालिटी से समझौता किए बिना तेजी से काम पूरा किया जाए। उम्मीद है कि तय समय में पूरा प्रोजैक्ट तैयार हो जाएगा।

क्षेत्र के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

नहर का समय पर पुनर्निर्माण पूरा होना आसपास के गांवों के किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लंबे समय से निर्माण कार्य के चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। विभाग का कहना है कि प्रोजैक्ट पूरा होते ही सिंचाई व्यवस्था पूरी क्षमता के साथ बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Bhagwant Mann: पंजाब ने बाढ़ जैसी स्थिति के बावजूद भी दिया देश को अनाज, मगर केंद्र ने तोड़ा वादा: मुख्यमंत्री मान