CM Flying Raid: उकलाना में अवैध निजी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की रेड

Uklana News
Uklana News: उकलाना क्षेत्र में चल रहे अवैध स्कूल में जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग

बिना मान्यता 10वीं तक चल रही थी पढ़ाई, स्कूल बंद

उकलाना (सच कहूँ/मुकेश)। CM Flying Raid: उकलाना क्षेत्र के गांव मदनपुरा में बिना मान्यता संचालित एक निजी स्कूल पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पाल मिडिल स्कूल नाम से चल रहे इस स्कूल में नर्सरी से 10वीं तक की कक्षाएं बिना किसी अनुमति के चलाई जा रही थीं। गंभीर अनियमितताओं के चलते स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए। छापेमारी टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। टीम में उप-जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और विजय शामिल थे। Uklana News

निरीक्षण में सामने आए प्रमुख तथ्य

छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि स्कूल में लगभग 62 विद्यार्थी अध्ययनरत पाए गए, बच्चों के बैठने तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं, शिक्षा के अनुकूल माहौल का अभाव, कई नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है और संचालक मान्यता संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम को निरीक्षण के दौरान सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरी व स्वामी विवेकानंद स्कूल, उकलाना से जुड़े दस्तावेज भी मिले। सभी खामियों को देखते हुए विद्यार्थियों की छुट्टी करवाई गई और उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया। शिक्षा विभाग के अनुसार, बच्चों को क्लस्टर अनुसार पास के मान्यता प्राप्त स्कूलों में भेजा जाएगा ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।

गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सरकार कड़ा रुख अपनाए हुए | Uklana News

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है हर बच्चे को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को किसी भी अवैध अथवा गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिला न दिलाएं।

यह भी पढ़ें:– हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार