Eye Donation: दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेगी भूरा इन्सां की आँखें

बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

Eye Donation: ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जीते जी तो इंसानियत की सेवा करते ही हैं बल्कि मरणोपरांत भी कुछ ऐसा कार्य कर जाते हैं जिसके लिए वे समाज में प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक रोड़ी के गांव बीरूवालागुढ़ा निवासी प्रेमी भूरा सिंह इन्सां के मरणोपरांत उनकी दोनों आँखें दान की गई। उनकी आँखें 2 अंधेरी जिंदगियों में उजाले का सबब बनेंगी। इस कार्य की लोगों ने सराहना करते हुए इसे एक बड़ी एवं नि:स्वार्थ सेवा बताया। जानकारी मुताबिक प्रेमी जसवीर इन्सां के पिता 73 वर्षीय भूरा सिंह इन्सां मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने से मालिक की गोद में सचखंड जा विराजे। Sirsa News

उन्होंने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से पवित्र नाम शब्द लिया हुआ था। भूरा सिंह इन्सां के मरणोपरांत उनके बेटे ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ज्योति दान मुहिम के तहत उनकी दोनों आँखें पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक सरसा को दान कर दी।

इस अवसर पर उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर इलाही नारों के साथ उनकी मृत देह को अंतिम संस्कार हेतु रवाना किया। इस दौरान बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत उनकी अर्थी को कंधा उनकी बेटी राजपाल कौर इन्सां व अमृतपाल कौर इन्सां, पुत्रवधू सुखजीत कौर इन्सां व पौत्री प्रभजोत कौर इन्सां ने दिया। ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने कहा कि प्रेमी भूरा सिंह इन्सां का पूरा परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। उक्त परिवार सेवा, सुमिरन व अन्य मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहता है। Sirsa News