विधानसभा शीतकालीन सत्र: विधायक सतपाल जांबा ने उठाई पूंडरी की प्रमुख मांगें

Kaithal News
Kaithal News: विधानसभा शीतकालीन सत्र : विधायक सतपाल जांबा ने उठाई पूंडरी की प्रमुख मांगें

500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Haryana Vidhan Sabha Session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सदन में अपने क्षेत्र से जुड़ी मुख्य विकासात्मक मांगों को मजबूती से उठाया और साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। Kaithal News

विधायक सतपाल जांबा ने सदन में कहा कि वर्तमान समय में पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी का धन्यवाद किया। विधायक ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी महत्वपूर्ण मांगें रखीं और कहा कि हलके में शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सुधार किए जाने चाहिए, विद्यालयों में सफाई कर्मचारी और चौकीदारों की विशेष आवश्यकता है।

विधायक जांबा ने गांव पबनावा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) की स्थापना को क्षेत्र की एक प्रमुख आवश्यकता बताते हुए इस मांग को सदन में रखा। उन्होंने कहा कि सीएचसी के बनने से पबनावा सहित आसपास के अनेक गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। Kaithal News

इसके साथ ही विधायक ने पुंडरी बाईपास की भी विशेष मांग उठाते हुए कहा कि बाईपास के निर्माण से यातायात व्यवस्था सुगम होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र के व्यापार एवं विकास को नई गति मिलेगी।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि इस वर्ष 23 दिसंबर को जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जन्म जयंती पहली बार राज्य स्तर पर मनाई जा रही है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण जी कर रहे हैं, यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। विधायक ने सदन के माध्यम से यह आग्रह भी किया कि 24 दिसंबर को जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता कर सकें। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Punjab Weather: पंजाब के लोगों हो जाओ सावधान, ये दो दिन होगी भारी बारिश, कहीं बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ें