
जिम्मेवारी को तनदेही और ईमानदारी से निभाने के लिए सदैव तत्पर: जसविन्द्र कौर व चन्नप्रीत कौर
नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा तहसील में एक ही परिवार की दो महिलाओं ने एक साथ जीत हासिल कर एक अनोखा राजनीतिक रिकॉर्ड बनाया है। एक ही परिवार की पुत्रवधू व सास ने एक साथ जिला परिषद और ब्लॉक समिति दोनों चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मामला नाभा के गांव सुखेवाल से जुड़ा है, जहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धमेन्द्र सुखेवाल की माता जसविन्द्र कौर और धर्मपत्नी चन्नप्रीत कौर क्रमश: जिला परिषद और ब्लॉक समिति सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं और दोनों ही अपनी-अपनी सीटों से विजयी घोषित की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक समिति की विजयी उम्मीदवार चन्नप्रीत कौर मूल रूप से शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और प्रोफेसर के रूप में सेवाएं देने के साथ-साथ गांव की होनहार सरपंच भी रह चुकी हैं। Nabha News
इस जानकारी की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ नेता धमेन्द्र सुखेवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने उनके परिवार को बड़ा सम्मान देते हुए उनकी माता जसविन्द्र कौर और धर्मपत्नी चन्नप्रीत कौर को क्रमश: जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में उम्मीदवार बनाया। क्षेत्रवासियों ने उन्हें भरपूर प्यार और वोटों के सहयोग से विजयी बनाकर जो सम्मान दिया है, उसके लिए उनका परिवार सदैव आभारी रहेगा।
इस मौके जिला परिषद मल्लेवाल की विजेता जसविन्द्र कौर और ब्लॉक समिति की विजेता चन्नप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों और आप पार्टी ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें यह बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, वे दोनों पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देंगी। Nabha News
यह भी पढ़ें:– Haryana Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के खुले दरवाजे














