Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी छात्र नेता हादी की मौत से सुलगा बांग्लादेश

Bangladesh News
Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी छात्र नेता हादी की मौत से सुलगा बांग्लादेश

देशव्यापी प्रदर्शन, अवामी लीग के दफ्तरों में लगाई आग

Bangladesh Violence: ढाका। सिंगापुर के एक अस्पताल में युवा नेता उस्मान हादी के निधन के बाद बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक अशांति फैल गई। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह ढाका के बिजोयनगर क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान उन पर गोलीबारी की गई थी, जिसके बाद उनका इलाज विदेश में चल रहा था। उनके निधन की खबर सामने आते ही कई शहरों में आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। Bangladesh News

उग्र भीड़ ने सार्वजनिक तथा निजी संपत्तियों को निशाना बनाते हुए कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय अवामी लीग कार्यालय को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया। हालात बिगड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी पड़ी।

हिंसा के दौरान देश के दो प्रमुख समाचार पत्रों—द डेली स्टार और प्रोथोम आलो—की इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया गया। द डेली स्टार के ढाका कार्यालय पर हमला होने के बाद वहां मौजूद 25 पत्रकारों को कई घंटों बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

इसी क्रम में चट्टोग्राम स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर भी प्रदर्शन किए जाने की सूचना है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया। देश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया। साथ ही, मौजूदा हालात की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए उन्होंने एक उच्चस्तरीय बैठक भी आहूत की। Bangladesh News