हरियाणा के इस जिले के युवाओं की हो गई मौज, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: हरियाणा के इस जिले के युवाओं की हो गई मौज, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र)। Pratap Nagar News: भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे अंबाला लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का स्थानीय पुलिस लाइन में शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर सुमन बहमनी पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, जिला महामंत्री प्रवीण खदरी व जिला महामंत्री जिला संयोजक नरेंद्र सिंह राणा सहित बहुत से गणमान्य लोग साथ रहे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव में तीन जिलों अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर के लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जोकि क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी,खो खो, बैडमिंटन आदि खेलो में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह सांसद खेल ऊर्जा, अनुशासन, टीमवर्क और नए भारत की भावना का उत्सव है।

सांसद खेल महोत्सव, जो जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रेरित है, युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीणाचंल में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने के अवसर मिलते हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा वर्ग में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है, युवा वर्ग मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहता है और खेलों के साथ-साथ अपनी पढ़ाई लिखाई पर भी वह भरपूर ध्यान देता है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि यहाँ उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह और जुनून देखकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ।यह आयोजन हर खिलाड़ी में खेल भावना को प्रज्वलित करे और उन्हें बड़े सपने देखने तथा ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करे। Pratap Nagar News

हमारे जिÞला यमुनानगर में इस शानदार सफल आयोजन के लिए जिÞला भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी और उनकी समस्त टीम को बधाई व धन्यवाद करता हूँ।नगर निगम मेयर सुमन बहमनी, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संदेश दिया है वह स्वस्थ भारत स्शक्त भारत के माध्यम से पूर्ण हो रहा है जिसके अंतर्गत युवा वर्ग अपनी शक्ति अच्छे कार्यों जैसे खेलकूद में लग रहा है तो वह शारीरिक मानसिक रूप से फिट रहता है।खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेलें, खेलते वक्त एक पक्ष की हार होती है व एक पक्ष की जीत होती है लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि दोनों पक्षों ने खेलने के लिए जो हौसला दिखाया इसके लिए वह दोनों पक्ष बधाई के पात्र है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए कहा कि 100 मीटर की 14 वर्ष, 17 वर्ष,19 वर्ष आयु में यमुनानगर की टीम विजयी रही ,क्रिकेट की 14 वर्ष आयु वर्ग में अंबाला विजयी रहा व 17 वर्ष आयु वर्ग में यमुनानगर विजयी हुआ।एथलेटिक्स खेलों में 10 गोल्ड, 11 सिल्वर पदक लेकर यमुनानगर ने पहला स्थान, 2 गोल्ड और 1 सिल्वर पदक लेकर अंबाला ने दूसरा स्थान और पंचकूला बिना किसी पदक के तीसरे स्थान पर रहा।

इस दौरान जिला महामंत्री जिला संयोजक नरेंद्र सिंह राणा,जिला महामंत्री प्रवीण खदरी,कोच रमनजीत सिंह,अध्यापक गोपाल सिंह,कोच शिवम राणा,युवा मोर्चा प्रदेश सचिव पुनीत बिंदल,मंडल अध्यक्ष पार्षद प्रियंक शर्मा,मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी,पार्षद जयंत स्वामी, पार्षद अंकित गोयल, पार्षद भानू प्रताप,पार्षद रीना रस्तोगी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिला महामंत्री एडवोकेट दीपक शर्मा,गोपाल सिंह, भाजपा नेता रिंकू धीमान,नकुल गोयल,योगेन्द्र वर्मा, गुरमीत सिंह,संदीप राय,गौतम धीमान आदि साथ रहे। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के 80 हजार मजदूरों पर पड़ रहा वर्क स्लिप घोटाले की जांच का असर