36.41 ग्राम हेरोइन बरामद, बाइक सवार तीन युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

टिब्बी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दिया कार्रवाई को अंजाम

हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने 36.41 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर बिना नम्बरी बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार रात्रि को गश्त के दौरान रोही गुडिया में की गई। पुलिस के अनुसार टिब्बी थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई वेदप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम रोही गुडिया में खेतों की तरफ जाने वाले कच्चा रास्ता पर मुर्गी फार्म के आगे पहुंची तो बिना नम्बरी बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। Hanumangarh News

शक के आधार पर टीम ने बाइक रुकवाकर पूछताछ की तो इनकी पहचान नाजम खान (28) पुत्र जुल्फकार व जनाब अली (29) पुत्र मोहम्मद उमर दोनों निवासी वार्ड नौ, गांव गुडिया और विकास कुमार (21) पुत्र विजयपाल मेघवाल निवासी सरदारपुरा पीएस बहाववाला जिला फाजिल्का, पंजाब के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 36.41 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान थाना प्रभारी हंसराज लूणा कर रहे हैं। Hanumangarh News