समाधान दिवस में आईं 58 शिकायतें, 13 का हुआ मौके पर निस्तारण

Firozabad News
Firozabad News: समाधान दिवस में आईं 58 शिकायतें , 13 का हुआ मौके पर निस्तारण

डीएम ने रैन बसेरा देखा, बांटे गए कम्बल

  • सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर की कमी, डिजिटल एक्सरे मशीन सही कराने की शिकायत हुई

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार शिकोहाबाद में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों से संबंधित प्रकरण आए हैं, उन सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान राजस्व, कानून व्यवस्था, पेंशन, पूर्ति विभाग, नगर पालिका, भूमि कब्जा आदि मामले आए। Firozabad News

इस दौरान देवेंद्र कुमार निवासी नगला झील शोभनपुर ने शिकायत की कि गांव के लोगों को आने-जाने के मार्ग में कठिनाई होती है, इस हेतु चकरोड काफी दिनों से अधूरा पड़ा हुआ, इसकी पैमाइश कराकर चकरोड बनवाया जाए। जिस पर डीएम ने एसडीएम गजेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार सुदामापुरी निवासी समाजसेवी विनोद कुमार यादव ने शिकायत की कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में महिला डॉक्टर निरंतर अपनी ड्यूटी पर नहीं रहती है और इसके अलावा इस चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी है, उसे चालू कराया जाए। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायती पत्र आए, जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ गजेंद्र पाल सिंह, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह चौरसिया, अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे । वहीं डीएम एसएसपी ने सरकारी बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा देखा तथा वहां मौजूद जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए । इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, ईओ राजीव कुमार, कार्यालय अधीक्षक पालिका हृदय राम यादव आदि मौजूद रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– झिंझाना पुलिस ने साइबर ठगी पीड़ित को दस हजार रुपये वापस दिलाए