लायंस क्लब पिहोवा रॉयल दूसरी बार बना चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में रोटरी किंग को हराया

Pehowa News
Pehowa News: लायंस क्लब पिहोवा रॉयल दूसरी बार बना चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में रोटरी किंग को हराया

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Lions Club Pehowa Royal: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल स्थित स्वर्गीय बलदेव काहड़ा खेल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रोटरी क्लब पिहोवा और लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में लायंस क्लब रॉयल पिहोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित जय भगवान शर्मा डीडी रहे, जबकि विशेष अतिथियों में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विकास गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री अर्जुन त्यागी, महिला मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा, अनाज मंडी उप प्रधान चंद्रगुप्त मंगला, हरिओम अग्रवाल, डॉ सुदर्शन चुघ, एसडी मुरार, लाड़ी पाल, डॉ. राजेंद्र मंगला, जगदीश तनेजा, नरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Pehowa News

दोनों क्लबों की ओर से अतिथियों का जोरदार स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। रोटरी किंग के कप्तान डॉ. अमित अरोड़ा और लायन क्लब पिहोवा रॉयल के कप्तान सौरभ गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14-14 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर रोटरी क्लब के कप्तान डॉ. अमित अरोड़ा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। रोटरी क्लब ने निर्धारित ओवरों में 131 रन बनाए। दीपक गर्ग ने शानदार 65 रनों की पारी खेली, जबकि डॉ. अवनीत वड़ैच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र पांच गेंदों में 20 रन बनाए। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस क्लब रॉयल पिहोवा की टीम की ओर से सुमित जिंदल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। वहीं रोटरी क्लब की ओर से डॉ. अवनीत वड़ैच ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया गया।

लायंस क्लब रॉयल पिहोवा की ओर से संदीप गर्ग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसको लेकर उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया l राहुल अरोड़ा की उम्दा गेंदबाजी के कारण मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा, जहां लायंस क्लब रॉयल के मंगलम ने निर्णायक शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई। लायंस क्लब रॉयल पिहोवा ने 13.5 ओवर में 135 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार कमेंट्री नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि और रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान दीपक बवेजा ने की। इस अवसर पर पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं और इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं। मैच देखने के लिए दोनों क्लबों के सदस्य और हजारों दर्शक मौजूद रहे, जबकि इसका लाइव प्रसारण पिहोवा 24, जीत न्यूज और वी7 चैनल पर किया गया। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– Earthquake News: हरियाणा में भूकंप के झटके, जापान में भी भूकंप का कहर…