65 करोड़ सीवर व्यवस्था तो 35 करोड़ पानी की दुरुस्त करने के लिए योजना
- वार्ड नंबर 8 में नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खुला दरबार आयोजित
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की योजना आई है। ये पैसा सीवर व्यवस्था और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आया है। भिवानी के विधायक घनश्याम साफ ने बताया की 65 करोड़ रुपये सीवर तो 35 करोड़ रुपये पानी के लिए आए है। अब ये पैसा भिवानी के विकास पर खर्च होगा। भिवानी नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर-8 व एमसी कॉलोनी की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खुला दरबार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने लोगो की समस्याएं सुनी। खुले दरबार में वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। इनमें पीने के पानी की कमी, सीवर व्यवस्था, गलियों की मरम्मत तथा पार्कों के नवीनीकरण की प्रमुख मांगें शामिल रहीं। नगर परिषद की ओर से समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि सीवरेज, पानी, रोड़ तथा शिवाजी पार्क और सफाई व्यवस्था के साथ साथ बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति जैसी समस्याएं लेकर खुला दरबार मे पहुंचे थे जिसको लेकर आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्याओं को दुरुत किया जाएगा। भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि लोगो की समस्याओं के लिए जानता दरबार लगाया गया है। Bhiwani News
उन्होंने बताया की सीवर व पानी के विकास के लिए योजनाएं आई है जिनमे 35 करोड़ रुपये सीवर व्यवस्था तो 65 करोड़ रुपये पानी के लिए आए है। जिनके लिए जल्द ही काम शुरू होंगे। भिवानी नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि खुले दरबार का आयोजन हर वार्ड मे किया जा रहा है। वहां कि समस्या को गंभीरता से लेकर समाधान के लिए संबधित अधिकारी से सम्पर्क करके जल्द जल्द करवाने कि कोशिश रहती है।
यह भी पढ़ें:– Railways News: रेलवे ने बढ़ाया किराया, इस दिन से लागू होंगे नए नियम















