Roadways Bus: बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में तालाब की दीवार पर जा चढ़ी रोड़वेज बस, बड़ा हादसा टला

Kaithal News
Kaithal News: दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस

सभी यात्री सुरक्षित

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Roadways Bus Accident: चीका रोड पर गांव पट्टी अफगान के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर तालाब के किनारे दीवार पर लटक गयीं। बस का अगला पहिया तालाब की दीवार पर चढ़ गया। गनीमत रही कि बस तालाब में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह दुर्घटना सामने से साइकिल पर जा रहे एक बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में हुई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए, जिससे यात्री चोटिल होने से बच गए। हालाँकि बस थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बस के कंडक्टर सुशील कुमार ने बताया कि वे पटियाला से कैथल रूट पर बस लेकर गए थे। कैथल वापस आते समय यह हादसा हुआ। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। Kaithal News

बस में सवार यात्रियों सुरेश, राहुल संजय ने बताया कि बस शाम को करीब साढ़े चार बजे चीका से कैथल की ओर आ रही थी। वे बस में सवार थे। कैथल के नजदीक पट्टी अफगान के पास में रोड पर दो नंदी आपस में लड़ रहे थे। उनसे बचने के लिए अचानक एक बुजुर्ग बस के सामने आ गया। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। इससे बस तालाब की दीवार पर चढ़ गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की समझदारी से बस पट्टी अफगान के तालाब की दीवार क्रॉस करते हुए रुक गई जिससे बस तो हवा में झूल गई परंतु सवारियां सभी सुरक्षित रही। हादसे में बुजुर्ग को कुछ चोट आई हैं। देखने में यह हादसा बड़ा भयंकर लग रहा था, क्योंकि बस हवा में झूल रही है और नीचे गहरा तालाब है।

यह भी पढ़ें:– जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतनी ही ज्यादा सौगात देंगे मुख्यमंत्री- भारद्वाज