डबवाली/गोरीवाला (सच कहूँ न्यूज)। शहर के पुराना हनुमान मंदिर के पीछे स्थित रिहायशी इलाके में बाथरूम में नहाने गई एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में लगे गैस गीजर से निकली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण महिला की मौत हुई हो सकती है।मृतका के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर राकेश मोंगा ने बताया कि वह शाम करीब 4:30 बजे खाना खाकर घर से बाहर गया था। Sirsa News
शाम करीब 6:30 बजे लौटने पर घर में अंधेरा था और उसकी पत्नी मोनिका कहीं नजर नहीं आई। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर देखा गया, जहां मोनिका बेसुध अवस्था में पड़ी थी। पड़ोसियों और एक डॉक्टर की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शादी वर्ष 2019 में हुई थी और उसका तीन वर्षीय बेटा है।
मृतका के भाई अतुल सेठी निवासी गांव दड़बी ने डबवाली शहर थाना में बहन की मौत को संदिग्ध बताया। थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी ने बताया कि शव को सरकारी अस्पताल डबवाली की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Sirsa News















