Welfare Work: संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच एक बार फिर इंसानियत का चेहरा सामने आया है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने ठंड से ठिठुर रहे एक बेसहारा और मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार, टेम्पो चालक सेवादार सुरेश इन्सां को डबवाली रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ठंड से ठिठुरते हुए मिले। उन्होंने उसको चाय पानी पिलाया और इसकी सूचना अन्य सेवादारों को दी। सूचना मिलते ही लाल चंद इन्सां और लवली गर्ग इन्सां मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की सार-संभाल की। Sangaria News
सेवादारों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना में दी ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके। बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए सेवादार उसे मानवता भलाई केंद्र लेकर गए सेवादार विनोद हांडा ने उनकी कटिंग और शेव कर हुलिया सुधारा। इसके बाद बुजुर्ग को नहलाकर नए और गर्म कपड़े पहनाए। हालत में सुधार होने पर बुजुर्ग ने अपनी पहचान उजागर की। उन्होंने अपना नाम लाल बहादुर बताया और खुद को बिहार का निवासी बताया है। सेवादारों और पुलिस द्वारा अब उनके परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है ताकि उन्हें सकुशल घर पहुँचाया जा सके।
सेवादारों के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। सेवादारों ने अपील करते हुए कहा कि ‘‘यदि आपको इस व्यक्ति या इनके परिवार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो इस नंबर 9413714295 या 9413514414 पर जानकारी दे सकते हैं। Sangaria News















