Indian Railway News: सर्दियों की छुट्टियों और नए साल पर धार्मिक यात्रा पर ब्रेक, कटरा की बुकिंग फुल

Mumbai News

अमृतसर की ट्रेन बंद, केवल ‘सरबत का भला एक्सप्रेस’ का सहारा

Winter Holidays Cancelled: जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। सर्दियों की छुट्टियों और नए साल के अवसर पर धार्मिक स्थलों के दर्शन को लेकर क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है, लेकिन ट्रेनों में बुकिंग फुल होने से श्रद्धालुओं की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। अमृतसर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नांदेड़ साहिब जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन यात्रा को प्राथमिकता देते हैं, परंतु मौजूदा समय में अधिकांश प्रमुख ट्रेनों की अग्रिम बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। Indian Railway News

श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली सभी ट्रेनों में कई दिनों पहले सीटें फुल हो गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट होकर वाया अंबाला चलने से यात्रा और भी जटिल हो गई है। वहीं अमृतसर के लिए इस पूरे क्षेत्र से कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लुधियाना की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद होने से स्थिति और गंभीर हो गई है।

एकमात्र वैकल्पिक ट्रेन में भी सीट मिलना मुश्किल

वर्तमान में नई दिल्ली से वाया लुधियाना होकर लोहियां खास जाने वाली ‘सरबत का भला एक्सप्रेस’ ही एकमात्र विकल्प बचा है, लेकिन इसमें भी सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। बुकिंग फुल होने के कारण यात्रियों को वेटिंग में टिकट लेना पड़ रहा है या फिर लुधियाना व जालंधर तक अलग-अलग साधनों से पहुंचकर ट्रेन बदलनी पड़ रही है। इससे यात्रा का खर्च और समय दोनों बढ़ गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बुकिंग फुल होने के चलते कई लोगों को अपनी धार्मिक यात्रा टालनी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि भीड़ और बुकिंग की स्थिति को देखते हुए अमृतसर और कटरा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाए, ताकि श्रद्धालु नए साल पर अपनी आस्था की यात्रा पूरी कर सकें।

पहले जाखल से अमृतसर के लिए थी पैसेंजर ट्रेन

जाखल से अमृतसर के लिए पहले एक महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध थी, जो हिसार से चलकर रोजाना अमृतसर तक जाती थी। यह ट्रेन रात 12:05 बजे हिसार से चलकर करीब 1:00 बजे जाखल पहुंचती थी और सुबह 7:30 बजे अमृतसर पहुंच जाती थी। वापसी में ट्रेन अमृतसर से शाम 6 बजे चलकर रात करीब 2 बजे हिसार पहुंचती थी। जाखल, टोहाना और नरवाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होते थे। लुधियाना ट्रैक पर प्लेटफॉर्म निर्माण के कारण यह पैसेंजर ट्रेन बंद कर दी गई। इसके अलावा अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस को भी रूट डायवर्ट कर दिया गया, जिससे अब अमृतसर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। Indian Railway News