
Vijay Hazare Trophy 2025: रांची। बाएं हाथ के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने हालिया निराशा को पीछे छोड़ते हुए घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में विफल रहने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने मात्र 36 गेंदों में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। Vaibhav Suryavanshi
विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से मैदान में उतरे। रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पारी की शुरुआत करने आए वैभव ने पहले ही ओवर से आक्रामक तेवर दिखाए और गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
मैदान के चारों ओर दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात
वैभव की बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों ओर दर्शकों को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उन्होंने केवल 36 गेंदों में शतक पूरा किया और 84 गेंदों पर 15 छक्कों तथा 16 चौकों की मदद से 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। वह दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन 27वें ओवर की चौथी गेंद पर उनका सफर थम गया।
वर्ष 2025 में वैभव सूर्यवंशी विभिन्न प्रारूपों में कई शतक लगा चुके हैं। अंडर-19 एशिया कप में भी उनके बल्ले से शतक निकला था, हालांकि पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके थे। फाइनल मुकाबले में उनसे खास उम्मीदें थीं, क्योंकि भारत को 348 रन का कठिन लक्ष्य मिला था। वैभव ने तेज शुरुआत करते हुए 10 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन पारी को आगे बढ़ा नहीं पाए। विजय हजारे ट्रॉफी का यह बिहार का पहला मुकाबला था और टूर्नामेंट अभी लंबा चलना है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि आने वाले मैचों में वैभव सूर्यवंशी अपने इस शानदार प्रदर्शन को किस तरह बरकरार रखते हैं। Vaibhav Suryavanshi














