India Davis Cup Team: भारतीय डेविस कप टीम घोषित

Indian Davis Cup Team
Indian Davis Cup Team: भारतीय डेविस कप टीम घोषित

नई दिल्ली (एजेंसी)। Indian Davis Cup Team: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की प्रोफेशनल सिलेक्शन कमेटी की एक मीटिंग 7 और 8 फरवरी 2026 को बेंगलुरु में होने वाले वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली डेविस कप टीम को चुनने के लिए 23 दिसंबर 2025 को वर्चुअली आयोजित की गई। कमेटी में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:

नंदन बल – चेयरमैन, बलराम सिंह, मुस्तफा घोस | Indian Davis Cup Team

सिलेक्शन मीटिंग में भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल, कोच आशुतोष सिंह, और एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर भी मौजूद थे।

रैंकिंग, उपलब्धता और प्रदर्शन के आधार पर, निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया: –
1. सुमित नागल,2. करण सिंह, 3. दक्षिणेश्वर सुरेश, 4. यूकी भांबरी, 5. ऋत्विक बोलिपल्ली, 6. आर्यन शाह (रिजर्व), 7. अनिरुद्ध चंद्रशेखर (रिजर्व), 8. दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व)
इस टाई के लिए टीम के कप्तान रोहित राजपाल होंगे और आशुतोष सिंह टीम के कोच होंगे।