BMC Elections: उद्धव-राज का एक साथ आना ‘जैसे रूस और यूक्रेन’: देवेंद्र फडणवीस

BMC Election News
Devendra Fadnavis

BMC Elections: मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित साथ आने (Uddhav-Raj Thackeray Alliance) पर राजनीतिक हलकों में बयानबाज़ी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसे ऐसे पेश किया जा रहा है, मानो वर्षों से संघर्षरत दो देश अचानक एक मंच पर आ गए हों। BMC Election News

फडणवीस ने कहा कि जिस तरह रूस और यूक्रेन के एक साथ आने की कल्पना की जाती है, वैसा ही माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों राजनीतिक दल अस्तित्व के संकट से गुजर रहे हैं, बार-बार अपने रुख बदल चुके हैं और जनता का भरोसा खो चुके हैं। उनके अनुसार, तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इन दलों का जनाधार कमजोर हुआ है और अब केवल राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए वे साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। फडणवीस ने दावा किया कि ऐसी परिस्थितियों में चुनावी सफलता मिलना कठिन है।

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस गठजोड़ पर तीखा प्रहार किया

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस गठजोड़ पर तीखा प्रहार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि दोनों वंशवादी नेतृत्व हार की आशंका से एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुंबई की जनता विकास और स्थिरता के लिए एनडीए-भाजपा के विकल्प को ही प्राथमिकता देगी। BMC Election News

यह सियासी बयानबाज़ी आगामी बीएमसी चुनावों को लेकर सामने आई है। नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को प्रस्तावित हैं, जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी। बीएमसी देश की सबसे बड़ी नगरपालिकाओं में से एक मानी जाती है, इसलिए इस चुनाव का राजनीतिक महत्व काफी अधिक है। हालांकि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) लगभग 150 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है, जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शेष 77 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं। BMC Election News