साहिबजादों की स्मृति में निकाला गया बाल पथ संचलन

Kairana News
Kairana News: साहिबजादों की स्मृति में निकाला गया बाल पथ संचलन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कैराना इकाई के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में बाल एवं शिशु पथ संचलन निकाला गया, जिसमें 70 से भी अधिक 05 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकला। विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक कमल सैनी ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में विभाग सह कार्यवाह विकास का पाथेय हुआ। उन्होंने बताया कि सन् 1704 के दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में इस्लामिक आक्रांता औरंगज़ेब ने उसके आतंक के विरुद्ध चट्टान बनकर खड़े गुरु गोविंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादो की नृशंस हत्या कर दी थी। सनातन धर्म की रक्षा हेतु बलिदान करने वाले चारों साहिबज़ादों की स्मृति में आरएसएस 25 दिसंबर को बाल दिवस मनाता है। कार्यक्रम की व्यवस्था में शगुन मित्तल एडवोकेट, अमन, रजत, शुभम, मयंक, संजीव, संदीप, चिराग, वंशज, ध्यानसिंह,आशीष सैनी, अनमोल मित्तल आदि का सहयोगी रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कोटि के कवि व महान राजनीतिज्ञ थे अटल बिहारी वाजपेयी – हरविंद्र कल्याण घरौंडा में अटल स्मृति सम्मेलन एवं संयुक्त मंडल कार्यकारिणी बैठक