ऐलनाबाद के इस कपल ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर किया ये मानवता भलाई का महान कार्य

Sirsa News
ऐलनाबाद के इस कपल ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर किया ये मानवता भलाई का महान कार्य

Blood Donation: सरसा। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए ऐलनाबाद निवासी डॉ. कमल इन्सां और उनकी धर्मपत्नी कविता इन्सां ने बेटी महक और बेटे हर्षित का जन्मदिन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान कर मनाया। ब्लड सेंटर की ओर से उन्हें प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। Sirsa News

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की ही देन है कि वे ऐसे मानवता भलाई के कार्य कर पा रहे हैं। गुरु जी की शिक्षाएं हैं कि अपनी हर ख़ुशी के मौके पर उन्हें मानवता भलाई का कोई न कोई कार्य जरूर करना चाहिए, जिस से आपकी ख़ुशी में चार चाँद लग जाएंगे। Sirsa News