सुरक्षा इंतजामों की कमी से दोबारा हुई बड़ी वारदात, पहले हुई थी 23 लाख की लूट
- पुलिस ने बैंक अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब के फगवाड़ा के पास खजुराला गांव में शनिवार तड़के अज्ञात हथियारबंद और नकाबपोश लुटेरों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम को लोहे की छड़ों और गैस कटर से तोड़कर उसमें रखी नकदी लूट ली। घटना की सूचना सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधवी शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि बैंक अधिकारियों को बार-बार लिखित चेतावनी देने के बावजूद एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था और न ही निगरानी की कोई व्यवस्था की गई थी। उन्होंने खुलासा किया कि मार्च 2022 में इसी एटीएम से 23 लाख रुपये की लूट हुई थी, लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभावी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। एसएसपी ने कहा कि एटीएम टूटा हुआ मिला और नकदी चोरी हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने और लापरवाही बरतने के लिए बैंक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Jalandhar News
पुलिस आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। घटना बैंक की छुट्टी के दिन हुई, जिसके कारण अधिकारी लूटी गई नकदी की सही राशि बताने में असमर्थ रहे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा बार-बार संपर्क करने के बावजूद न तो संबंधित बैंक प्रबंधक मोनिका सहगल और न ही जोनल सुरक्षा प्रभारी विजय कुमार ने कोई प्रभावी जवाब दिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कई कोणों से जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:– फगवाड़ा गोलीकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार















