अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: जे. रविंद्र गौड़ 

Ghaziabad
Ghaziabad: अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता:जे. रविंद्र गौड़ 

नगर  जोन में धारा 129 बीएनएसएस  के तहत सख्त कार्रवाई से संपत्ति अपराधों में आई कमी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे पुलिस  कमिश्नरेट गाजियाबाद के  नगर जोन में अपराध नियंत्रण को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस  ) की धारा 129 के अंतर्गत वर्ष 2025 में प्रभावी और सख्त निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बड़ी  सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़  के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराध होने से पहले ही उसकी रोकथाम करना रहा, विशेष रूप से संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना।वर्ष 2024 और 2025 के अपराध आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा से यह स्पष्ट हुआ है कि इस निरोधात्मक नीति के सकारात्मक और मापनीय परिणाम सामने आए हैं। नगर जोन में संपत्ति संबंधी अपराधों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो सक्रिय पुलिसिंग और समयबद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

धारा 129 बीएनएसएस  के तहत कार्रवाई में भारी वृद्धि | Ghaziabad

नगर जोन में धारा 129 बीएनएसएस  के अंतर्गत वर्ष 2024 में मात्र 5 मामलों में कार्रवाई की गई थी, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 1367 तक पहुंच गई। यह वृद्धि पुलिस की उस रणनीति को दर्शाती है, जिसमें आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर पहले ही शिकंजा कसने पर जोर दिया गया।

 संपत्ति अपराधों में दर्ज हुई भारी गिरावट

तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार नगर जोन में लूट के मामलों में 52 प्रतिशत की कमी,झपटमारी (स्नैचिंग) के मामलों में 29.3 प्रतिशत की कमी,गृह भेदन (हाउस ब्रेकिंग) में 34.74 प्रतिशत की कमी,वाहन चोरी में 2.82 प्रतिशत की कमी, अन्य चोरी के मामलों में 27.16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि निरोधात्मक कार्रवाई से अपराधियों में भय और रोकथाम का प्रभाव उत्पन्न हुआ है।

आदतन अपराधियों पर कसी नकेल

पुलिस द्वारा पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाओं और बीट स्तर की जानकारी के आधार पर आदतन व संदिग्ध अपराधियों की पहचान की गई। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 129 बीएनएसएस  के तहत कानूनी कार्रवाई कर उन्हें शांति और सदाचार बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही उन्हें निरंतर निगरानी में रखा गया, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगी।

पुलिसिंग उपायों को किया गया मजबूत

बीट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की दृश्य उपस्थिति, आरडब्ल्यूए, बाजार समितियों और स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय को और सुदृढ़ किया गया। बाजारों, आवासीय कॉलोनियों, परिवहन केंद्रों और अपराध-प्रवण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। Ghaziabad

धारा 129 बीएनएसएस  का उद्देश्य

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129 एक महत्वपूर्ण निरोधात्मक कानूनी प्रावधान है, जिसके अंतर्गत पुलिस और कार्यपालक मजिस्ट्रेट को आदतन अपराधियों अथवा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई का अधिकार प्राप्त है, जिनसे भविष्य में अपराध की आशंका हो। इसका उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि समय रहते हस्तक्षेप कर अपराध को घटित होने से पहले रोकना और नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

जन-सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध गाजियाबाद पुलिस

पुलिस ने आयुक्त जे रविंद्र गौड़ स्पष्ट किया है कि नागरिकों को सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। धारा 129 बीएनएसएस  के तहत की गई कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रमाण हैं कि सक्रिय, उत्तरदायी और जन-केंद्रित पुलिसिंग अपराध नियंत्रण में अत्यंत प्रभावी है। भविष्य में भी इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुए समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, ताकि अपराधों में स्थायी कमी सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें:– अपराध नियंत्रण केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाना है: जे रविंदर गौड़